
बरेली। कर्मचारी नगर में सैन्यकर्मी के बेटे ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। सैन्यकर्मी ने मोबाइल पर मैसेज या कॉल से अज्ञात पर आत्महत्या के लिए उकसाने का शक जताया। एसएसपी के निर्देश पर इज्जतनगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। नायब सूबेदार जसवंत सिंह ने बताया कि वह बीईजी एंड सेंटर पूर्ण में तैनात है। उनका परिवार कर्मचारी नगर के ग्रीन सिटी में रहता है। 10 मई को उनकी पत्नी 11:30 बजे गोद भराई की रस्म में शामिल होने नवादा शेखान गई थी। उनकी छोटी बेटी व बेटा हिमांशु घर पर थे। उनका बेटा हिमांशु 12 बजे कमरे में गया।
उनकी बेटी टीवी देखते हुए सो गई। कुछ देर बाद जब उनकी बेटी ने आवाज दी तो वह नहीं बोला। दरवाजा खटखटाने पर भी कोई आवाज नहीं आई। किशोरी ने पड़ोसियों को सूचना देकर बुलाया। सभी लोगों ने धक्का मारकर दरवाजा खोला तो हिमांशु पंखे से लटका हुआ था। जैसे तैसे उसे उतारा।
आनन फानन में हिमांशु को पास के निजी अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टरों ने कही और दिखाने की बात कही। इसके बाद सेना के अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 11 मई को पोस्टमार्टम हुआ। उन्हें शक है कि किसी ने मोबाइल पर मैसेज या कॉल करके आत्महत्या के लिए उकसाया। इस संबंध में 12 मई को थाने में तहरीर दी लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। एसएसपी के निर्देश पर थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की।