बरेली: एसएसपी दफ्तर में उमड़ी फरियादियों की भीड़,सुनी गई समस्याएं

बरेली :एसएसपी की अगुवाई में एसपी साऊथ मुकेश प्रताप सिंह ने एसएसपी कार्यालय में आने वाले फरियादियों की समस्याओ को सुना उन्होंने विभिन्न थाना क्षेत्रों से आए हुए फरियादियों से उनकी समस्याओं को जाना। जहां उन्होंने सभी फरियादियों की समस्याओं को जानने के बाद बारी बारी से सभी थाना प्रभारियों को अपने मोबाइल फोन से कॉल करते हुए संबंधित मामले में तुरंत कार्यवाही करने का निर्देश भी दिया। वहीं फरियाद लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंचे आम लोगों को एसपी साऊथ ने भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं का निदान जल्द ही किया जाएगा।

वहीं उन्होंने कहा कि आमलोगों में पुलिस के कार्यों के प्रति ऐसा भाव जगे इसके लिए सभी पुलिस पदाधिकारियों को कई तरह आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। आगे उन्होंने कहा कि थाना पर आने वाले सभी फरियादियों की समस्याओं को गौर से सुनें एवं उसपर त्वरित कार्यवाही करते हुए न्याय दिलाने में अहम भूमिका पुलिस के पदाधिकारी निभाए ताकि आमलोगों के बीच एक अच्छा संदेश जा सकें। कार्यालय में आई विभिन्न शिकायतों में कई शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।

एसपी साउथ मुकेश प्रताप सिंह ने बताया कई शिकायतें पारिवारिक विवाद पति-पत्नी विवाद व जमीनी विवाद को लेकर शिकायत की गई थी। जमीनी विवाद को लेकर भी एसपी साउथ ने हिदायत दी जमीनी मामले हल्का लेखपाल को बुलाकर प्राथमिकता के आधार पर निपटाए जाए। उसमें किसी प्रकार की लापरवाही ना बरती जाए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक