बरेली। मंगलवार सुबह 9:00 बजे जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने अचानक जिला अस्पताल पर छापा मारा। छापे के दौरान अस्पताल के वार्ड और इमरजेंसी में गंदगी देखकर डीएम ने जिला अस्पताल के प्रशासन पर जमकर नाराजगी जताई। डीएम ने अस्पताल के वार्ड में जाकर मरीजों से उनकी सेहत और हाल-चाल पूछा। उन्होंने यह भी जानने की कोशिश की कि क्या सफाई कर्मचारी और डॉक्टर मरीजों से किसी तरह की वसूली कर रहे हैं या नहीं। मरीजों से पूछताछ में उन्होंने यह भी पूछा कि क्या उन्हें सफाई या डॉक्टर की सेवाओं के लिए पैसे देने पड़ते हैं।
इमरजेंसी में छापे के दौरान ओपीडी में डॉक्टर ना मिलने पर नाराजगी जताई। इस पर डीएम ने अस्पताल के सीएमएस (मुख्य चिकित्सा अधीक्षक) और सीएमओ (मुख्य चिकित्सा अधिकारी) को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की हिदायत दी।
डीएम ने आदेश दिया कि अस्पताल में गंदगी की समस्या को दूर करें। दोषियों का वेतन रोक दें। उन्होंने इस निर्देश को सुनिश्चित करने के लिए एसडीएम के साथ अस्पताल में छापेमारी की। डीएम के इस छापे से जिला अस्पताल में हड़कंप मच गया है।