बरेली: फर्जी डिग्री धारकों पर लगेगा अंकुश: आरके सिंह

बरेली : फर्ज़ी डिग्रीधारक दूसरे डॉक्टर के लाइसेंस पर मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा ऐसे झोलाछाप पर अंकुश लगेगा। इसके लिये आईएमए के नवनिर्वाचित अध्यक्ष आरके सिंह ने एक नई पहल का बीड़ा उठाया है।

उन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल से बातचीत में बताया कि अध्यक्ष बनने पर सबसे पहले उनका काम आईएमए एप विकसित करने का होगा। जिसमें सभी निजी चिकित्सकों का डाटा अपलोड किया जाएगा। इसके अलावा डॉक्टर से संबंधित मरीज़ को जानकारी भी प्राप्त हो जाएगी जिससे मरीज चिकित्सक का अपॉइंटमेंट भी आसानी से लें सकेगा। इस एप के जरिये अन्य डॉक्टर भी इसमें जुड़ेंगे।

उन्होंने कहा कि इन्ही झोलाछाप की वजह से लोगों में भ्रांतियां पैदा हो गई है। उस भ्रम को दूर करने के लिए इस तरह का कदम उठाना जरूरी है। वही उन्होंने कहा उनका अगला क़दम आईएमए के लिये एक पुस्तकालय बनाने का होगा। बाक़ी सेहत से संबंधित डॉक्टरों के लिये आईएमए एक क्रिकेट लीग,फुटबॉल, शूटिंग के खेलों को भी बढ़ावा दें रहा हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले