बरेली : स्मार्ट सिटी के शहर में मैट्रो को लेकर कवायद तेज़ हो चली हैं।दो रूटों पर मेट्रो रेल का संचालन प्रस्तावित है जिसको लेकर बैठक हैं। जिसमें बीडीए और राइट्स के अफसर मेट्रो प्रोजेक्ट को लेकर अपना रुख़ साफ करेंगे। जिससे बरेली वासियो को पता चल सकेगा कि मेट्रो का संचालन किया जाएगा या फिर लाइट मेट्रो फिलहाल अभी स्थिति साफ नहीं हो पाई हैं।
जबकि शहर में दो रूटों पर मेट्रो का संचालन प्रस्तावित है। काम भी दो चरणों में होना है। दो साल पहले दी सौगात में इस साल कहानी कुछ सिसकते हुए आगे बड़ी हैं। लेकिन उसमे भी दांव -पेच फसते नज़र आ रहे हैं।वही शासन ने मेट्रो की डीपीआर से लेकर नक्शे और रूट के सर्वेक्षण की जिम्मेदारी बीडीए को दी है। बीडीए ने राइट्स कंपनी को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है। जिसमें तीन से पांच हजार करोड़ रुपये का खर्च आने का अनुमान है। इसके अलावा राइट्स ने बीडीए को ट्रैफिक और सिस्टम चयन रिपोर्ट दी है।
मेट्रो का संचालन
पहले फेज में 12 किमी का कॉरिडोर जो रेलवे जंक्शन से चौकी चौराहा-सेटेलाइट बस अड्डा-रुहेलखंड
यूनिवर्सिटी-फनसिटी-बैरियर टू तिराहा तक फैला होगा।
दूसरे चरण में 9.50 किमी का कॉरिडोर चौकी चौराहा-अय्यूब खां चौराहा-कुतुबखाना चौराहा-कोहाड़ापीर तिराहा, डेलापीर तिराहा, आईवीआरआई से बैरियर टू तिराहे तक रहेगा। भविष्य में चौकी चौराहे से रामपुर रोड पर सीबीगंज और बदायूं रोड पर साउथ सिटी तक मेट्रो लाइन का विस्तार प्रस्तावित है।