सिरौली, बरेली। देहात के सिरौली में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मायके पक्ष के लोगों ने थाना सिरौली पुलिस को लिखित शिकायती पत्र देकर ससुरालियों पर कार्रवाई की मांग की है।
घटना की सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार अरविंद कुमार तथा थाना सिरौली पुलिस मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पंचनामा भर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बरेली भेजा है। फिलहाल पुलिस इस मामले में गहनता से जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
अतिरिक्त दहेज़ की मांग का आरोप
बरेली के रहने वाली विवाहिता की मां पूजा ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी तुलसी की शादी पांच माह पहले नगर सिरौली के मोहल्ला प्यास के रहने वाले गौरव के साथ दान दहेज देकर विवाह किया था मायके के लोगों का आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग उनकी लड़की लक्ष्मी से अतिरिक्त दान दहेज की मांग कर रहे थे। जिसको लेकर उसे प्रताड़ित किया जा रहा था आरोप है की बुधवार की देर शाम उनकी बेटी तुलसी को ससुराल पक्ष के लोगों अतिरिक्त दान दहेज देने को लेकर विवाद हुआ और इसी दौरान ससुरालियों ने गला दबाकर जान से मार दिया।
दो माह की गर्भवती थी विवाहिता
परिजनों के मुताबिक तुलसी दो माह की गर्भवती थी। प्रथमद्रष्टया मृतका तुलसी (26) के शरीर के गले पर निशान भी देखने को मिले हैं। गुरुवार को भारी संख्या में एकत्र होकर मायकापक्ष थाना सिरौली पहुंचे जहाँ उन्होंने ससुराल पक्ष के लोगों पर कार्रवाई की मांग की।
थाना सिरौली पुलिस ने मामला संज्ञान में लेते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर मृतका के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को बरेली भेज दिया है।
विवाहिता के परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु बरेली भेजा गया है। ससुराल पक्ष के लोगों पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी- रवि कुमार, इंस्पेक्टर सिरौली।