दैनिक भास्कर ब्यूरो,
बरेली। जिला प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह बरेली पहुंचे इस बीच कलेक्ट सभागार में विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक चल रही थी। इस बीच बैठक में हंगामा हो गया। वही समीक्षा बैठक में फरीदपुर विधायक समेत अन्य विधायकों ने अफसरों पर फोन नहीं उठाने का आरोप लगाया। जिसके बाद इस बात कों लेकर कलेक्ट सभागार में काफी देर तक हंगामा बरपा। बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधि का कहना था कि विकास कार्यों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है l
वही प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को एमपी और विधायकों से सामंजस्य बनाकर विकास कार्यों को रफ्तार देने के निर्देश दिए।इससे पहले कलेक्ट्रेट सभागार में सुबह 10 बजे से दोपहर करीब 1.30 बजे तक बैठक चली। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री और प्रभारी मंत्री ने बिजली विभाग के अधिकारियों को बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने और सड़कों का निर्माण जल्द करने के करने के निर्देश दिए।
वही मीडिया से मुख़ातिब हुए प्रभारी मंत्री ने कहा की समीक्षा बैठक में विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए चर्चा की गई। जिलाधिकारी को जमीन और राजस्व से जुड़े मामलों को जल्द निस्तारण कराने के निर्देश दिए। बैठक में सांसद धर्मेन्द्र कश्यप, मेयर उमेश गौतम, विधायक संजीव अग्रवाल, डीसी वर्मा, एमपी आर्य, प्रो श्याम बिहारी समेत डीएम, एसएसपी आदि अधिकारी उपस्थित रहे।