बरेली : महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

दैनिक भास्कर ब्यूरो

बरेली। इंजीनियर की पत्नी ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जब इसका पता परिजनों को चला तो हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मायके वालों ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया है। थाना किला क्षेत्र की छावनी की रहने वाले पूजा मिश्रा पुत्री वेद प्रकाश मिश्रा की शादी फरीदपुर परा मोहल्ला के रहने वाले रोहित पांडे पुत्र योगेश पांडे के साथ हुई थी। रोहित पांडे टाटा कंपनी में इंजीनियर है और मौजूदा समय में उनकी तैनाती लद्दाख में है।

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप।

आरोप है कि शादी के बाद से ही पूजा मिश्रा को ससुरालियों तरह-तरह से परेशान करते थे और आए दिन कोई ना कोई डिमांड करते रहते थे। जिस वजह से पूजा काफी परेशान रहती थी। परेशान होकर देर रात पूजा ने घर में लगी खूंटी से फंदा बांधकर सुसाइड कर लिया। पूजा कमरे से बाहर नहीं आई। शक होने पर ससुर ने मायके पक्ष को जानकारी देकर बुला लिया। सूचना पर मृतका के भाई विपिन और मनोज फरीदपुर पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के भाई मनोज ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या करने का आरोप लगाया है। किला पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले