आंवला, बरेली। आंवला नगर व आसपास क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से व्यापारी व आमजन भयभीत हैं। आए दिन कोई न कोई चोरी की घटना हो रही है। व्यापारियों ने बताया कि रात्रि में करीब 1:35 पर चोर चोरी करने के आए थे और मकान के ताले तोड़ रहे थे।
आवाज़ होने पर पड़ोसी ने शोर मचा दिया। तो कुछ लोग आ गए और चोरों को पकड़ने का प्रयास किया तो एक बदमाश ने पड़ोसी को गोली मार दी। चोर गोली मारने के बाद तुरंत फरार हो गए।अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद, राष्ट्रीय व्यापार परिषद के पदाधिकारियों ने थाने पहुंच कर नगर में हो रही घटनाओं को लेकर नाराजगी जताई।
आंवला कोतवाल ने अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद व राष्ट्रीय व्यापार परिषद के पदाधिकारियों को आश्वासन देते हुए कहा हम जल्द से जल्द गोलीकांड व चोरी की घटनाओं का खुलासा करेंगे इसी बीच राष्ट्रीय व्यापार परिषद के सुनील गुप्ता ने कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में चेतावनी देते हुए कहा जल्द से जल्द इन घटनाओं पर विराम लगाया जाए, नहीं तो राष्ट्रीय व्यापार परिषद, अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ता थाने घेराव कर धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे।
व्यापारियों ने नगर की और भी समस्याओं से आंवला कोतवाल को अवगत कराते हुए बताया कि नगर में लगने वाला जाम भी एक गंभीर समस्या है इसको भी देखा जाए और पुलिस की ड्यूटी लगाई जाए और व्यापारियों ने नगर में घूम रही मोटरसाइकिल पर लगे अवैध हुटर को लेकर रोष व्यक्त किया कुछ लोग अपना रुतबा दिखाने के लिए हुटर बजाते हैं व प्रेशर हॉर्न का प्रयोग करते हैं जो अवैध है उनका चालान किया जाए।
इस अवसर पर सुनील गुप्ता, विजय वर्मा, अनुपम शंखधार, पवन हिंदू, विजय गुप्ता, राम गोपाल गुप्ता, मशहूर खान, अवधेश मौर्य, चंद्रभान, वेद प्रकाश आनंद, जगपाल यादव, भूपेंद्र सिंह, सतीश चंद्र, शिवेक खंडेलवाल, रविंद्र प्रजापति, किशन सिंह चौहान, शिवम सिंह चौहान, अवधेश मौर्य पवन श्रीवास्तव, सुखलाल कश्यप व सुशील चंद्रा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।