दैनिक भास्कर ब्यूरो
बरेली। रोजगार नहीं मिलने से परेशान युवक ने कमरे में फंदा से लटककर आत्महत्या कर ली। बिल नहीं चुका पाने के कारण उसका बिजली कनेक्शन काट दिया गया था। जिससे वह और अधिक तनाव में आ गया। मंगलवार सुबह पहुंची प्रेमनगर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
प्रेमनगर थाना क्षेत्र के सुर्खा बानखाना निवासी रूपकिशोर (38) के भाई प्रेम शंकर ने बताया कि उसके भाई को कहीं रोजगार न मिलने की वजह से वह आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। बिजली का बिल जमा न कर पाने के कारण कुछ दिन पहले बिजली कनेक्शन काट दिया गया था। इसके बाद से वह और अधिक तनाव में आ गया। वह गुमसुम रहने लगा।
बिजली कनेक्शन कटने से परेशान था युवक
सोमवार रात उसने अपने कमरे में पत्नी की साड़ी का फंदा बनाकर पंखे के सहारे आत्महत्या कर ली। जब सुबह परिवार के लोगों ने कमरे में जाकर देखा तो उनके पैरो तले जमीन खिसक गई। रोने और चीखने की आवाज सुन पड़ोसियों की खासी भीड़ एकत्र हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पत्नी उर्मिला, एक बेटी और तीन बेटे हैं। परिवार वालों ने बताया वह पहले ड्राइवरी कर अपने घर का पालन पोषण करता था। कुछ दिन से उसका काम छूटने के कारण वह परेशान था।
घर में लटका मिला किशोरी का शव
बरेली। फरीदपुर थाना क्षेत्र के मोहल्ला ऊंचा की रहने वाली रेशमा (14) पुत्री कमरूद्दीन के दादा जलालउद्दीन ने बताया कि सोमवार को परिवार में सभी लोग काम करने के लिए गए थे। वह जब शाम को घर पहुंचे तो उन्होंने रेशमा का शव चारपाई पर पड़ा देखा। आनन-फानन इसकी जानकारी परिवार वालों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस की पूछताछ में परिवार के लोगों ने किसी से भी रंजिश होने की बात से इनकार किया है।