कप्तानगंज,बस्ती।केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कप्तानगंज में बस्ती सांसद हरीश द्विवेदी के नामांकन सभा में बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने तेलंगाना कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में एससी,एसटी और ओबीसी का हक छीन कर मुसलमानों को दिया है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने हमेशा ही एससी,एसटी और ओबीसी का हक दिलाया है और आगे भी भाजपा ही इनका हक दिलाएगी।
ट्रिपल तलाक के लागू होने से मुस्लिम महिलाओं का सम्मान बढ़ा है जिसको पहले सड़कों पर छोड़ दिया जाता था।मोदी जी की सरकार ने सबका साथ सबका विकास किया है।उत्तर प्रदेश में योगी जी की सरकार ने एक लाख पुलिस की भर्ती की तथा महिला सिपाहियों को बीट अधिकारी के रूप में भी तैनात किया। विपक्ष फतवा जारी कर चुनाव जीतने की फिराक में है।बाबा साहब के संविधान से ही देश चल रहा है और आगे भी चलता रहेगा। विपक्ष के नेता जो अफवाह फैलाते हैं वह गलत है। केवल मुसलमानों को डराने का काम कर रहे हैं।तीन तलाक से मुस्लिम बहनों को सम्मान मिला है।
सरकारी योजनाओं का लाभ देश के सभी लोगों को मिल रहा है। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा पंचायत विभाग के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने सभा में बोलते हुए अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा कि मतदान के दिन कमल की बटन दबाकर बस्ती के सांसद हरीश द्विवेदी को तीसरी बार संसद में भेजने का काम करें।जिससे बस्ती का विकास और तेज हो। जल शक्ति मंत्री रामकेश निषाद ने सरकार की उपलब्धियां को गिनाया। परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह ने मोदी तथा योगी सरकार द्वारा किए जा रहे जनहित के कार्यों के बल पर पुनः तीसरी बार देश में मोदी की सरकार बनाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम को हरैया के विधायक अजय सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि बस्ती जिले का विकास बिगत दस वर्षों में बहुत तेजी से हुआ है।इसको और तेजी के साथ आगे बढ़ाना है।जिससे बस्ती का नाम देश में रोशन हो। वर्तमान सांसद हरीश द्विवेदी ने जनता से पुनः आशीर्वाद मांगा तथा वोट देने की अपील की।कार्यक्रम का संचालन जिला अध्यक्ष विवेकानंद मिश्र ने किया।
इस अवसर पर राना नागेश प्रताप सिंह,राजेश पाल चौधरी,राना दिनेश प्रताप सिंह,पूर्व विधायक दयाराम चौधरी,मंडल अध्यक्ष गौरव मणि त्रिपाठी, राजेश त्रिपाठी,ऐश्वर्या राज सिंह,विनोद चौधरी,शिव बहादुर मौर्य,मोहन मोदनवाल मनोज त्रिपाठी,अजीत सोनी,व्यापारी नेता जगदीश अग्रहरि, प्रमुख प्रतिनिधि भोला निषाद समेत हजारों की संख्या में पूरे जनपद के भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।