हर्रैया,बस्ती। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष चन्द्रिका सिंह के नेतृत्व में बुधवार को शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी और बीएसए को ज्ञापन सौंप कर परिषदीय विद्यालयों में विद्युत संयोजन का कार्य पूर्ण कराने, गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर कार्यवाही करने तथा समायोजन प्रक्रिया की विसंगतियों को दूर करने की मांग की गई।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि जनपद के 385 परिषदीय विद्यालयों में विद्युत कनेक्शन के लिए धनराशि का भुगतान हो जाने के छः माह बाद भी विद्युत संयोजन का कार्य अधूरा है ।जिससे शासन द्वारा प्रेषित धन का दुरुपयोग होने की संभावना प्रतीत हो रही है ।अतः विद्युत संयोजन का कार्य शीघ्र पूर्ण कराया जाए। जिला मंत्री बालकृष्ण ओझा ने कहा कि विभागीय अधिकारियों के साथ ही जिले के सभी उपजिलाधिकारी, जिलाधिकारी तथा मंडलायुक्त को ज्ञापन देने के बावजूद गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर कोई कार्यवाही अभी तक नहीं हुई है जिसको लेकर शिक्षकों में काफी रोष है।
जिला कोषाध्यक्ष दुर्गेश यादव और जिला उपाध्यक्ष रवीश मिश्र ने कहा कि शिक्षकों के समायोजन प्रक्रिया में काफी विसंगतियां हैं। जिन्हें दूर किया जाए।माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के क्रम में प्राथमिक के प्रधानाध्यापक को जूनियर का सहायक अध्यापक ना माना जाए। बीएसए ने प्रतिनिधि मंडल से बताया कि संघ द्वारा पूर्व में दिए गए पत्रों के आधार पर डीएम द्वारा तहसीलवार उप जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी और विभागीय खण्ड शिक्षा अधिकारी की एक टीम बनाकर जल्द ही गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर कार्यवाही की जायेगी।
उन्होंने कहा कि समायोजन की समस्याओं के संदर्भ में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद से मार्गदर्शन मांगा जाएगा और विद्यालयों में विद्युत संयोजन का कार्य जल्द ही पूर्ण किया जाएगा। जिलाध्यक्ष चन्द्रिका सिंह ने कहा कि यदि शिक्षकों की समस्याओं का निस्तारण नहीं किया गया तो जिले के सभी शिक्षक 25 सितंबर को बीएसए कार्यालय पर धरना देंगे।
ज्ञापन सौंपने में मुख्य रूप से उपाध्यक्ष सुधीर तिवारी, शिव प्रकाश सिंह,प्रवीन श्रीवास्तव,संगठन मंत्री अविनाश दुबे, विवेक कान्त पाण्डेय,ब्लॉक अध्य्क्ष हरेंद्र यादव,सनद पटेल,सुरेश गौड़, अखिलेश पाण्डेय, अनिल पाठक, मंत्री रामभवन, रामपियारे कन्नौजिया, संजय यादव, विजय यादव, राहुल सिंह, सुनील, प्रशांत बारगाह, विवेक सिंह, मुरलीधर शामिल रहे।