बस्ती: बाढ़ पीड़ितों में बांटी गई राहत सामग्री

दुबौलिया , बस्ती ।सरयू नदी की बाढ से मैरूंड गांव विशुनदासपुर की हरिजन बस्ती और सुविधा बाबू गांव के लोगों की दुश्वारियां कम होने का नाम नहीं ले रही है नाव के सहारे बाढ़ पीड़ित अपने जरूरत के सामानों को लेने के लिए बंधे पर आना पड रहा है तब कहीं स्थानीय बाजारों में खरीददारी कर रहे हैं ।हर साल सरयू नदी की बाढ से बंधे और नदी के बीच बसी बस्तियां तबाह होती है  ।

    बाढ़ पीड़ितों को राजस्व विभाग जरूरत के राशन किट उपलब्ध करा रहा है ।मंगलवार को ब्लॉक क्षेत्र के बाढ प्रभावित गांव के ग्रामीणों मे एसडीएम हर्रैया विनोद पाण्डेय ने राहत सामग्री का वितरण किया।विशुनदासपुर की अनुसूचित बस्ती मे 45लोगो को,सुविखाबाबू के 110 व टेढवा के 65लोगो को राहत  सामग्री का वितरण किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें