बस्ती : शैक्षिक भ्रमण पर निकले परिषदीय विद्यालय के छात्र छात्राएं, सराहनीय पहल

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

हर्रैया, बस्ती। परिषदीय विद्यालयों में शैक्षिक परिवेश को बेहतर बनाने व बच्चों की विद्यालय में रूचि पैदा करने के उद्देश्य से तमाम सराहनीय प्रयास किए जा रहे हैं।  इसी क्रम में बुधवार को हरैया विकासखण्ड के संविलियन विद्यालय बड़ेरिया कुंवर तथा प्राथमिक विद्यालय गजियापुर स्कूल के बच्चों का एकदिवसीय शैक्षिक भ्रमण चिड़ियाघर, भूल भुलैया, आंचलिक विज्ञान केंद्र, अंबेडकर पार्क देखने लखनऊ के लिए रवाना हुआ।

शैक्षिक भ्रमण में संविलियन विद्यालय बड़ेरिया कुंवर के 32 तथा प्राथमिक विद्यालय गजियापुर के 40 बच्चों ने उक्त स्थान पर भ्रमण करके इसके बारे में अपने शिक्षकों से विस्तृत जानकारी हासिल किया। शिक्षिका अकांक्षा सिंह, कालिंदी, मधु सिंह, एकता सिंह ने बच्चों को चिड़ियाघर के पशु पक्षियों की पहचान कराने के साथ ही उनके बारे में विस्तृत जानकारी बच्चों को दिया। इसी तरह भूलभुलैया, आंचलिक विज्ञान केंद्र तथा अंबेडकर पार्क के बारे में भी विस्तृत तरीके से बच्चों को जानकारी दिया। 

शैक्षिक भ्रमण में शिक्षक संघ के अध्यक्ष रामसागर वर्मा, प्रधानाध्यापक सत्यराम वर्मा, प्रधानाध्यापक जितेंद्र कुमार, अशोक वर्मा, रामपाल, महावीर शामिल रहे।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें