अर्धकुंभ मेले से पहले अपर गंग नहर पर घाटों के निर्माण ने पकड़ी रफ्तार… 2.160 किमी क्षेत्र में बन रहे घाट

  • भारी बारिश और तेज जलस्तर से हुई रुकावट, फिर भी समयबद्ध लक्ष्य पर कायम विभाग
  • स्लैब क्षतिग्रस्त होने के बाद तुरंत की गई मरम्मत, गुणवत्तापूर्ण निर्माण पर जोर

हरिद्वार। अर्धकुंभ मेला 2027 की तैयारियों को लेकर उत्तराखंड सिंचाई विभाग ने अपर गंग नहर की बाईं पटरी पर घाटों के निर्माण कार्य को युद्धस्तर पर आगे बढ़ा दिया है।अधिशासी अभियंता ओमजी गुप्ता ने बताया कि करीब 2.160 किलोमीटर लंबाई में घाटों का निर्माण कराया जा रहा है। कार्य की शुरुआत 3 अक्टूबर से की गई थी, जिसे 2 नवंबर तक पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है।उन्होंने बताया कि यह निर्माण कार्य उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के नियंत्रणाधीन नहर पर किया जा रहा है। इसी कारण 2 और 3 अक्टूबर को यूपी सिंचाई विभाग की ओर से निर्माण कार्य में व्यवधान उत्पन्न हुआ था। हालांकि विभाग ने 4 अक्टूबर से कार्य को पुनः शुरू कराया और गति पकड़ ली। 6 और 7 अक्टूबर को हुई भारी वर्षा के चलते निर्माण कार्य बाधित रहा, लेकिन 8 से 19 अक्टूबर तक विभाग ने युद्धस्तर पर कार्य जारी रखा। इस अवधि में नहर के ऊंचे जलस्तर से ऊपर तक घाटों का अधिकांश कार्य पूरा कर लिया गया।

अधिशासी अभियंता ओमजी गुप्ता ने बताया कि 19 अक्टूबर की अपराह्न में घाट की स्लैब पर कंक्रीट डाली गई थी, लेकिन पर्याप्त सेटिंग समय न मिलने और उसी शाम ऊपरी गंग नहर में अधिक पानी छोड़े जाने से स्लैब का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। विभाग ने तुरंत मरम्मत कर कार्य को फिर से प्रारंभ कराया, और क्षतिग्रस्त घाटों का पुनः निर्देशित करते हुए सही करा दिया गया है। उन्होंने कहा कि अर्धकुंभ से पूर्व घाटों सहित सभी निर्माण कार्यों को निर्धारित समयसीमा में उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा कर लिया जाएगा, ताकि श्रद्धालुओं को सुगम स्नान व्यवस्था उपलब्ध हो सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक