भागलपुर ब्लास्ट : कांग्रेस का सीएम को तंज- नितीश बिहार पर बढ़ते अपराध के ज़िम्मेदार खुद

बिहार के भागलपुर में गुरुवार की रात करीब 11 बजे हुए ब्लास्ट मामले में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके बाद विस्फोट का मुद्दा शुक्रवार को बिहार विधानसभा में भी उठा. कांग्रेस के एमएलसी प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि घटना पर पीएम मोदी ने इस पर दुख व्यक्त किया है. लेकिन उन्हें यह भी पूछना चाहिए कि बिहार में आपराधिक घटनाएं क्यों बढ़ रही हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री, जो खुद गृह मंत्री भी है बढ़ते अपराध पर बोलने को तैयार नहीं हैं.

प्रेमचंद्र मिश्रा से जब पूछा गया कि क्या ऐसी घटनाओं की जांच सीबीआई से करवानी चाहिए, इसके जवाब में उन्होंने कहा कि सीबीआई की जांच में सालों लग जाते हैं. मुख्यमंत्री खुद प्रदेश के गृह मंत्री हैं और पूरे विभाग को वह खुद देखते हैं. उन्हें चाहिए कि ऐसे मामले की जांच उच्च स्तरीय कमेटी बनाकर की जानी चाहिए.

बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर कांग्रेस नेता ने कहा कि इसके जिम्मेदार मुख्यमंत्री खुद हैं. ऐसे मामलों की मॉनिटरिंग मुख्यमंत्री को खुद करनी चाहिए. इस घटना में दर्जनभर से अधिक लोग मारे गए हैं, हो सकता है कि यह एक आतंकवादी घटना हो. इसलिए इसकी गहनता से जांच की जानी चाहिए. साथ ही जो भी दोषी हैं उन्हें सख्त से सख्त सजा होनी चाहिए.

बता दें कि बिहार के भागलपुर में गुरुवार की रात करीब 11 बजे एक मकान में विस्फोट हो गया. खबर लिखे जाने तक मलबे से 14 लोगों के शव बरामद किए गए हैं. वहीं, दर्जनों लोग घायल हैं. आसपास के कई घर जमींदोज हो गए हैं. जिले के डीएम, एसएसपी और डीआईजी खुद मौके पर कैंप कर रहे हैं. मृतकों की संख्या बढ़ने की भी संभावना है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें