भाकियू भानु पदाधिकारियों ने एसडीएम से प्लॉट पर कब्जे की शिकायत की

भास्कर समाचार सेवा

टूंडला। भारतीय किसान यूनियन भानू के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानू प्रताप सिंह के नेतृत्व में संगठन पदाधिकारीयो ने गांव मोहम्दाबाद स्थित एक व्यक्ति के प्लॉट पर दबंगों द्वारा जबरन कब्जा किए जाने की शिकायत उपजिलाधिकारी टूंडला सत्येंद्र सिंह से की है।
तहसील टूंडला के गांव मोहम्दाबाद स्थित एक व्यक्ति राजकुमार का 280 वर्ग गज का एक प्लॉट है, जिस पर दबंगों द्वारा जबरन कब्जा किया जा रहा है। मगंलवार को भाकियू भानू के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानू प्रताप सिंह के नेतृत्व में संगठन पदाधिकारियों ने एसडीएम टूंडला से अवैध कब्जा हटवाए जानें की शिकायत की जिस पर एसडीएम ने कानूनगो लेखपाल को जांच कर रिपोर्ट सौंपने को निदेशित किया उन्होंने बताया कि अगर अवैध कब्जा किया गया है तो उसे हटवाया जायेगा किसी भी सूरत में अवैध कब्जा करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा। इस दौरान किसान संगठन पदाधिकारियों के भारी संख्या बल को देखते हुए इंस्पेक्टर टूंडला प्रदीप कुमार पुलिस फोर्स के साथ तहसील परिसर में मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें