बकेवर अंतरराज्य कबड्डी टूनामेंन्ट मे भिण्ड क्लव ने मारी वाजी ।

भिण्ड की टीम ने जे डी एस क्लव बकेबर को 42- 17 से हराया।बकेवर टीम बनी उप विजेता

बकेवर इटावा सत्या देवी विटटा कुँअर ट्रस्ट के तत्वावधान मे हो रहे बकेवर महोत्सव मे अन्तराज्य कबड्डी पृतियोगता मे फायनल मे पहुची बकेवर और भिण्ड की टीमे मे कड़ा मुकावला हूआ। जिसमे भिण्ड क्लव ने बकेवर को 42- 17 से हराकर विजेता का खिताव हासिल किया साथ ही बकेवर उप विजेता घोषित हुई ।दोनो टीमो को मेला कमेटी द्वारा 11000-7100 रुपये की धनराशि क्रमस ;, भेट की गयी साथ ही सील्ड और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। आपको बताते चले की टूनामेंन्ट मे कुल 11 टीमो ने भाग लिया जिनके क्रमशः 6 मेच कराये गये अंको के आधार पर 4 टीमे सेमी फायनल मे पहुची ।सेमी फाइनल जे डी एस बकेवर- स्टार क्लव जसवंत नगर के साथ और भिण्ड क्लव् भिण्ड-द्रोणाचार्य क्लव अछल्दा के बीच कराया गया और अन्त मे फाइनल मेच भिण्ड और बकेवर के बीच हूआ जिसमे 42-17 से जीत कर विजेता और बकेवर उप विजेता बनी।इसी क्रम मे यश चौहान भिण्ड को वेस्ट केचर और अंश कुमार पानीपत को वैस्ट रेडर पुरष्कार से नवाजा गया।
कार्य क्रम की अध्यक्षता अशोक कुमार चौवे पुर्व ब्लाक प्रमुख महेवा और मुख्यअतिथि विधासागर जी एस एच ओ बकेवर रहे । मेला कमेटी के पदाधिकारियो श्री जगराम सिंह महामंत्री,डा राजेश सिंह चौहान उपाध्यक्ष,श्री जय करन सिंह संरक्षक, योगेन्द्र सिंह चौहान कोषाध्यक्ष, पुरुषोत्तम मिश्रा , सौरभ उपाध्याय मन्त्री,मंच संचालक अनुज अवस्थी आदि ने अतिथियो का माल्यार्पण द्वारा स्वागत सम्मान किया ।श्री विधासागर जी ने सभी खिलाडियो को पुरष्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ततपस्चात कार्यक्रम के अध्यक्ष अशोक चौवे ने सभी जन समुदाय का आभार प्रदर्शन किया।
इस अबसर पर आर के वर्मा एस आई बकेवर,अनुज कुमार चौकी इंचार्ज विजोली, देवी चरन शाहू एस आई, तरुण प्रताप सिंह एस आई, आकांक्षा सिंह महिला दारोगा स्टाफ़ सहित, ज्वाला कठेरिया रेफरी, आसिफखान, विमल किशोर, आकाश भदौरिया, अनुराग ठाकुर, अतुल प्रताप सिंह, आकाश शर्मा, आदि गढ़मान्य व्यक्ति और बडी संख्या मे दर्शक मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें