भव्यता पूर्वक आज होगा भूमि पूजन एवं शिलान्यास समारोह

भूमि पूजन एवं शिलान्यास समारोह कार्यक्रम की जानकारी देते विश्व हिंदू परिषद सत्संग प्रमुख अनिल उपाध्याय, विहिप जिला अध्यक्ष राजीव शर्मा।

फ़िरोज़ाबाद। श्री गोपाल जी मंदिर ट्रस्ट द्वारा संचालित अशोक सिंघल वात्सल्य विद्यापीठ कोटला का भूमि पूजन एवं शिलान्यास समारोह भव्यता पूर्वक होगा। जिसमें अनाथ, बेसहारा गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा मुहैया कराई जाएगी।
यह जानकारी देते हुये विश्व हिंदू परिषद सत्संग प्रमुख अनिल उपाध्याय, विहिप जिला अध्यक्ष राजीव शर्मा द्वारा पत्रकार वार्ता में बताया कि 11 मई को प्रात 11:00 बजे से कोटला में मुख्य अतिथि अंतर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विहिप एवं महामंत्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या चंपत राय द्वारा भूमि पूजन एवं शिलान्यास होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता संत स्वामी यतीन्द्रा नंद गिरी महाराज महामंडलेश्वर एवं संस्थापक जीवनदीप आश्रम करेंगे। वही कार्यक्रम में अन्य अतिथियों में कुलपति संस्कृत विश्वविद्यालय उत्तराखंड देवी प्रसाद त्रिपाठी, संयुक्त क्षेत्र सेवा प्रमुख विहिप उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड मेरठ क्षेत्र राधेश्याम द्विवेदी, क्षेत्र सेवा प्रमुख मेरठ क्षेत्र भारत गगन अग्रवाल, विहिप सह संगठन मंत्री ब्रज प्रांत आरेन्द्र, सांसद डॉ चन्द्रसेन जादौन, नगर विधायक मनीष असीजा, टूंडला विधायक प्रेम पाल धनगर, समाज सेवी अलीगढ़ राजेश मित्तल आदि होंगे। उन्होंने बताया कि बच्चों के लिए छात्रावास की सुविधा भी होगी। जिसमें रहना, खाना-पीना सब कुछ निशुल्क रहेगा। साथ ही आगे चलकर एक विशाल गौशाला खोली जाएगी। पत्रकार वार्ता में विपिन बिहारी शर्मा, दिनेश शर्मा, रमाकांत पचौरी, दीपक सोलंकी, सत्यम शर्मा, ऋषि शर्मा आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें