बाइक में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक चालक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

भास्कर समाचार सेवा

रायपुरसादात : दुकान पर काम करने वाले युवक को बाइक से घर छोड़ने जा रहे युवक की बाइक किसी अज्ञात वाहन से टकरा गई।जिसने बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई।जबकि पीछे बैठा नाबालिग युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दुकान स्वामी ने बिना परिजनों को बताए दोनो को एम्बुलेंस बुलाकर नगीना भेजा।जहां डॉक्टरों ने बाइक चालक को मृत घोषित कर दिया।मिर्जालीपुर निवासी कपिल कुमार पुत्र प्रवेश कुमार 21 वर्ष अपने ग्राम के पास आराध्या स्वीट पर काम करता था।इसी दूकान पर शादीपुर निवासी अनमोल पुत्र लल्लू सिंह 16 वर्ष भी काम करता है।मंगलवार की रात्रि करीब 9-30 बजे दुकान स्वामी अमित राणा ने कपिल से कहा कि बाइक से अनमोल को शादीपुर छोड़ आओ।कपिल अनमोल को बाइक पर बैठा कर शादीपुर छोड़ने जा रहा था।ग्राम भोगला से पहले पुलिया के पास किसी अज्ञात वाहन ने विपरीत दिशा में जाकर बाइक में टक्कर मार दी।जिससे दोनों गंभीर घायल हो गए।सूचना पर दुकान स्वामी व पुलिस मौके पर पहुच गई।दोनो को एम्बूलैंस से नगीना सरकारी अस्पताल में ले गए।जहाँ कपिल को मृत घोषित कर दिया।म्रतक कपिल के पिता प्रवेश का आरोप है कि दुकान स्वामी ने उन्हें नही बताया और हमारे नगीना पहुचने से पहले ही कपिल का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।परिजनों का आरोप है कि दुकान स्वामी की ज़िम्मेदारी थी कि वह अनमोल को शादीपुर छोड़ता।उसने मेरे पुत्र को भेज दिया।कपिल की शादी एक वर्ष पूर्व ग्राम भोगली में शिवानी के साथ हुई थी।उसके 2 माह का बेटा है।ग्राम में दुकानदार के खिलाफ आक्रोश है।घर मातम का माहौल है।परिजनों ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद थाने में तहरीर दी जाएगी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें