हापुड़ : थाना सिम्भावली क्षेत्र में बाईक सवार बदमाशों ने दुस्साहस करते हुए खेत को जा रही दो महिलाओं के कुंडल लूट लिए तदुपरांत लुटेरे फरार हो गए, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार थाना सिम्भावली क्षेत्र में शनिवार सुबह खागई निवासी कुनतेश, बलवीरी तथा कांता तीनों महिलाएं मॉर्निंग वॉक कर रही थी, तभी सफेद रंग की अपाचे बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर बलवीरी तथा कुंतेश के कानों से कुंडल लूट लिए, जबकि कांता लूट होते देख दूसरी तरफ शोर मचाते हुए गांव की तरफ भाग गई, शोर शराबा होते देख बदमाश फरार हो गए।घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण और पुलिस मौकें पर पहुंची और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी।
खबरें और भी हैं...
केजरीवाल ने यमुना के जहर पर दिया बचाव का गोलमोल जवाब, चुनाव आयोग ने फिर दिखाया आईना, भेजा….
बड़ी खबर, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025
मैग्नम ओपस प्ले “हमारे राम” के नाट्य मंचन की प्रस्तुति लखनऊ में की जाएगी
उत्तरप्रदेश, लखनऊ