भाजपा प्रत्याशी ने किया क्षेत्र में जन संपर्क

युवा देश की धरोहर, मजबूत लोकतंत्र को करें मतदान: मुन्ना

प्रदेश में दोबारा भाजपा को जिताने का आह्वान

भास्कर समाचार सेवा

विकासनगर। विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने शुक्रवार को बालूवाल, केदारावाला, रुद्रपुर मे लोगों से जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने प्रथम बार मतदान करने वालों को माला पहनाकर स्वागत किया।

उन्होंने कहा कि युवा हमारे देश की धरोहर हैं। इनकी सोच नई है, ये अपने भविष्य के प्रति गंभीर हैं। देश तरक्की करे, इसके लिए युवाओं को बढ़-चढ़कर मतदान करना चाहिए। प्रदेश मे भाजपा की सरकार बनेगी तो केंद्र के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेगी।

इस मौके पर मंडलध्यक्ष अनुज गुलेरिया, मोहित शर्मा, खजान नेगी, रविंद्र, आशा चौहान, दरबान असवाल, सदाम मलिक, जितेद्र कुमार, नरेश तोमर आदि मौजूद थे।