
भास्कर समाचार सेवा
- नजीबाबाद।भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष तिलक राज सैनी ने रामपुर चाठा केग्रामीणों का दर्द जाना तथा उसके निराकरण का आश्वासन दिया।
जहां के ग्रामीण कुछ समय पहले ग्राम प्रधान के नेतृत्व में जिला कार्यालय बिजनौर में भूख हड़ताल पर बैठे थे पिछड़ा मोर्चा (ओबीसी) के जिला अध्यक्ष तिलक राज सैनी ने अपने साथियो के साथ नजीबाबाद तहसील के एक बहुत ही पिछड़े ग्राम रामपुर चाटा का दौरा किया |
जैसे ही तिलक राज सैनी अपनी टीम के साथ गांव में पहुंचे वहा पर मौजूद ग्राम प्रधान एव ग्राम वासियों द्वारा उनका स्वागत किया गया । तिलक राज सैनी ने ग्राम वासियों के साथ गांव में घूम कर पूरे गांव का दौरा किया। जहा पर उन्होंने पाया कि आजादी के इतने दिनो बाद भी इस गांव में ना तो पक्की सड़कें, ना ही किसी घर में बिजली का कनकसन और तो और ग्राम वासियों को ईलाज के लिए भी 20 किमी दूर नजीबाबाद जाना पड़ता हैं। तिलक राज सैनी ने लोगों की जब यह समस्या दैखी तो काफी भावुक हों गए गांव में अधिकतर सैनी समाज ही रहता है। ग्राम प्रधान एवं ग्राम वासियों द्वारा जिला अध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा तिलक राज सैनी को एक अपना मांग पत्र देकर समस्या से समाधान करने की अपील की गई। तिलकराज सैनी ने ग्राम वासियों को उनकी इन सभी समस्याओं से जल्द ही छुटकारा दिलाने एव उनके साथ हर समय सुख दुख में खड़े होने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान सोमदत , बुथ अध्यक्ष सतेंद्र सैनी, पूर्व मंडल अध्यक्ष ( किसान मोर्चा) – राकेश कौशिक, सुभाष, योगेश, अमित आर्य , ओम प्रकाश, वेद, अशोक कश्यप, अशोक सैनी, महेंद्र सैनी, सुमित सैनी, राकेश सैनी, महिलाओं सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण वासी उपस्थित रहे।