भाजपा कार्यकर्ताओं ने मदरसा बोर्ड के सदस्य का किया स्वागत

भास्कर समाचार सेवा

नजीबाबाद, बिजनौर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता चैधरी ईशम सिंह के आवास न्यू लक्ष्मी नगर में उत्तर प्रदेश सरकार के मदरसा बोर्ड के सदस्य तनवीर रिजवी के पहुंचने पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। उनके साथ आयीं भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की बहन माहिरा नकवी का भी स्वागत किया गया। इस अवसर पर तनवीर रिजवी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप सरकारी मदरसों की दशा सुधारने के लिए सरकार ठोस कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि कई जगह मदरसों में कार्यरत शिक्षक एवं मदरसा कमेटियां उदासीन हो रही हैं उन्हें भी जागरूक करके मदरसों को सही ढंग से संचालित कराया जाएगा। इस अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता कलवा शेख मंसूर, पूर्व जिलाध्यक्ष इसरार अहमद, भाजपा नेता अरविंद विश्वकर्मा, वरिष्ठ नेता मोहम्मद रमजान कुरैशी, रितेश सेन, शुभम प्रजापति सुमित गुर्जर शहाबुद्दीन प्रधान, नामित सभासद नगर पालिका किरतपुर आदि मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन