द्वारिकेश शुगर मिल द्वारा संस्थापक आरआर मोरारका की जन्म शताब्दी पर रक्तदान शिविर आयोजित


भास्कर समाचार सेवा
अफजलगढ़
। द्वारिकेश चीनी मिल अफजलगढ़ की तरफ से राधेश्याम मोरारकाजी की जन्म शताब्दी वर्ष (100 वीं) वर्षगांठ पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 60 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर में लोगों को रक्तदान का महत्व बताते हुए रक्तदान के लिए प्रेरित भी किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ अध्याशी एसपी सिंह ने फीता काटकर किया। रविवार को द्वारिकेश शुगर मिल के परिसर में स्थित नर्बदा देवी मोरारका चैरिटेबल ट्रस्ट व जिला चिकित्सालय बिजनौर के संयुक्त तत्वावधान में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जिला अस्पताल की टीम तथा शुगर मिल के चिकित्सक डॉ वीर सिंह व उनकी टीम ने रक्तदान शिविर के सफल आयोजन में सहयोग किया। शुगर मिल अफजलगढ़ के चिकित्सक डा. वीर सिंह ने लोगों को रक्तदान का महत्व समझाते हुए कहा कि कोई भी दुर्घटना होने पर किसी को भी खून की आवश्यकता पड़ सकती है। ऐसे में आप द्वारा किया गया रक्तदान किसी को भी जीवनदान दे सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि रक्तदान करने से व्यक्ति को किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचता है। इस लिए कोई भी व्यक्ति रक्तदान को लेकर गलत धारणा न रखे। शिविर में कुल 80 लोगों ने रक्तदान के लिए पंजीकरण कराया लेकिन कई लोग फिट न होने के कारण रक्तदान नही कर सके। जांच में फिट पाए गए 60 कर्मचारियों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर शुगर मिल के अध्याशी एसपी सिंह के अलावा पंकज सिसोदिया, महाप्रबंधक गन्ना अजय कुमार ढाका, महेन्द्र सिंह, अशोक कुमार सिंह, मुख्य प्रबंधक प्रशासन कुमेर सिंह सहित डॉ वीर सिंह द्वारा समाजसेवा हेतु इस पुण्य कार्य के लिए सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें