भास्कर समाचार सेवा
मथुरा। वृंदावन परिक्रमा मार्ग स्थित बर्फ फैक्ट्री के पास राधा कृष्ण धाम में क्षत्रिय समाज द्वारा एक सामूहिक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें वृन्दावन से अयोध्या जाने के लिए दिव्य एवं भव्य क्षत्रिय स्वाभिमान शौर्य यात्रा कार रैली के माध्यम से निकालने पर विचार विमर्श एवं मंथन किया गया जिसमें जिले के सभी सनातनी संगठन और क्षत्रिय शिरोमणियों को यात्रा में शामिल होने का आह्वान किया गया इसके साथ ही रैली में ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को शामिल होने के लिए निवेदन किया गया इसके लिए जल्दी ही इस यात्रा के लिए जनसम्पर्क शुरु किया जाएगा वृंदावन क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारी जितेंद्र सिंह राणा ने बताया कि 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में जाने के लिए सभी सनातनी हिंदू भाइयों एवं संगठनों के साथ साथ सभी वर्गों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में क्षत्रिय स्वाभिमान शौर्य यात्रा मे कार रैली के माध्यम से शामिल होने का निवेदन किया गया है और जल्द ही जनसंपर्क के माध्यम से इसकी शुरुआत की जाएगी। इस अवसर पर बैठक में स्वामी सत्यमित्रानंद, जीतेंद्र राणा, धर्मेंद्र पाल सिंह, उदय सिंह, शैलेन्द्र चौहान, जगदीश सिंह, प्रमोद सिंह, अमरीश पुंडीर, गोपाल सिंह एडवोकेट हैमंत सिंह आदि लोग उपस्थित रहे