
गढ़मुक्तेश्वर।तीर्थ नगरी बृजघाट पर पौष अमावस्या के पावन पर्व पर हजारों श्रद्धालुओं ने हर हर गंगे के उदघोषों के साथ गंगा स्नान किया।श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर गरीब बेसहाराओं लोगों को दान दिया। वही श्रद्धालुओं ने मंदिरों में दर्शन कर सुख शांति की कामना की गई।वही हाइवे पर चप्पे चप्पे पर भारी पुलिस बल तैनात रहा जिसके चलते हाइवे पर जाम नही लगा।पौष अमावस्या को तीर्थ नगरी बृजघाट में करीब हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में हर हर गंगे के उद्घोषों के साथ गंगा स्नान किया। श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर गरीब बेसहाराओं लोगो को दान कर शुख शांति की कामना की गई। श्रद्धालुओं ने तीर्थ नगरी के हनुमान मंदिर, राधा कृष्ण मंदिर,पंचायती मन्दिर,नक्का कुआ मन्दिर में दर्शन किये। बुधवार देर रात से ही हरियाणा, राजिस्थान, दिल्ली, पंजाब,पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित कई प्रान्तों से श्रद्धालुओं का आवागमन शुरु हो गया। श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते तीर्थ नगरी की रौनक भी बढ़ गयी। श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते गंगा किनारे बना प्लेटफार्म और धर्मशाला में भीड़ बढ़ गई।