
बुलंदशहर। जिले की स्वाट टीम व शिकारपुर थाना पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने चैकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में क्लेशन एजेंट से हुई लूट में शामिल बदमाश नावेद को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है।
घायल बदमाश से क्लेशन एजेंट से हुई लूट की रकम के 2 लाख 11 हजार रुपए बरामद किए हैं। साथ की पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हुए बदमाश से एक तमंचा जिंदा कारतूस व एजेंट से लूटे हुए अन्य दस्तावेज बरामद किए है। देर रात्रि जनपदीय स्वाट टीम व शिकारपुर कोतवाली पुलिस डिबाई बुलंदशहर मार्ग पर बंबे के पास चैकिंग कर रही थी। तभी बाइक पर एक संदिग्ध व्यक्ति को आता देख पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया पुलिस को देख बाइक सवार ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस के जवाबी कार्रवाई में बाइक सवार बदमाश के पैर में गोली लगी।
घायल बदमाश की पहचान नावेद निवासी शिकारपुर के रूप में हुई है। नावेद ने 4 तारीख में अपने साथियों के साथ क्लेशन एजेंट के 9 लाख 10 हजार रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया था। इस लूट की घटना में शामिल नावेद के अन्य 4 साथियों को पुलिस द्वारा पहले की गिरफ्तार कर लूट की बाकि रकम को बरामद कर लिया गया है।
पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश नावेद को पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। बदमाश नावेद पर पहले से ही कई आपराधिक मुकदमे दर्ज है।
यह भी पढ़े : झाँसी में मुठभेड़ : वांछित अपराधी ‘घोड़ा’ पुलिस मुठभेड़ में घायल, पैर में लगी गोली