
बुलंदशहर: गुलावठी क्षेत्र में बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए विजिलेंस टीम ने एसडीओ विद्युत, जेई आदि विद्युत अधिकारियों के साथ पांच गांवों में ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस कार्रवाई में करीब दो दर्जन लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया।
एसडीओ विद्युत यशपाल सिंह व जेई जयवीर सिंह ने बताया कि गांव बरमदपुर, मिट्ठेपुर, खंडवाडहर और गिरधरपुर नवादा में चेकिंग के दौरान अमित, ब्रह्म सिंह, अनस, मुरसलीन, आमिर, रिजवान, रिहान, फरमान, अरमान, इमरान, रहीसुद्दीन, पवन, संजय, दानिश, वाहिद, नरेश, राजेश, सरवरी, सुभाष, चंद्रवीर, सुंदर, नादिर, कल्लो और रेहान को बिजली चोरी करते पाया गया।
इस चेकिंग में लगभग 65 किलोवाट का भार चोरी होना पाया गया। इसके अनुसार बिजली चोरी करने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा। जुर्माना अदा न करने पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
ये भी पढ़ें: समंदर किनारे गुलाटियां मार रही लड़की को अचानक दिखना हुआ बंद, 13वीं कलाबाज़ी बनी मुसीबत की वजह
AI की कमाल की खोज: अब महंगी नहीं रहेंगी फोन और गाड़ियों की बैटरियां, लिथियम का मिल गया विकल्प