वोटिंग के दौरान भिंड-मुरैना में चली गोलियां, बीजेपी प्रत्याशी घायल

ग्वालियर । मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है। इसी बची चम्बल के भिंड और मुरैना में हिंसक खबर भी सामने आ रही है। मतदान केंद्र के बाहर पथराव और गोलियां चली है। इस हिंसक घटना में भाजपा प्रत्याशी के चोटिल होने की खबर है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भिंड के मानहड़ गांव के मतदान केंद्र के बाहर पथराव हुआ है। पत्थर लगने से बीजेपी प्रत्याशी राकेश शुक्ला को गंभीर चोट आई है।

गनमैन ने फायरिंग कर बचाई जान, एक युवक भी हुआ घायल

बताया जाता है कि पथराव के दौरान गनमैन ने फायरिंग कर भाजपा प्रत्याशी राकेश शुक्ला की जान बचाई। मतदान केंद्र में पोलिंग डंप होने की सूचना पर प्रत्याशी राकेश शुक्ला वहाँ पहुंचे थे। पथराव की सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस फोर्स पहुंची और मतदान केंद्र को अपनी सुरक्षा में लिया है। घटना जिले के मेहगांव विधानसभा की बताई गई है।

दूसरी तरफ चम्बल के मुरैना जिले के दिमनी विधानसभा के मिरघान गांव में गोली चलने की खबर है। गोलीबारी से एक युवक घायल हो गया है। युवक के सिर पर गोली लगी है। गोली चलने के बाद वहां तनाव की स्थिति बनी हुई है। प्रशासन ने भारी संख्या में पुलिस जवानों और अधिकारीयो को तैनात किया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन