मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम में सभी की सहभागिता का आह्वान,फरियादियों की सुनवाई कराई जाए सुनिश्चित: हरिओम शर्मा

भास्कर समाचार सेवा

नजीबाबाद।भारतीय जनता पार्टी बिजनौर द्वारा नजीबाबाद स्थित डबाकरा हाल में 23 दिसम्बर को 2 बजे नजीबाबाद में उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ के आगमन की तैयारी हेतु बैठक का आयोजन जिला अध्यक्ष भूपेंद्र चौहान बॉबी की अध्यक्षता एवं जिला महामंत्री विवेक कर्णवाल के संचालन में किया गया।बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय महामंत्री व जिले के प्रभारी हरिओम शर्मा ने उपस्थित सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम में सभी को समय पर अपनी सहभागिता करनी है और प्रत्येक बूथ से लाभार्थियों और कार्यकर्ताओं को ज्यादा से ज्यादा संख्या में कार्यक्रम में सहभागिता कराए जाना चाहिए और फरियादियों की फरियाद भी सुनी जाना सुनिश्चित करें ।साथ ही जिलाध्यक्ष भूपेंद्र चौहान बॉबी ने सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से पार्टी कार्यक्रम को सफल कराने का आह्वान किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से क्षेत्रीय मंत्रीअनूप बाल्मीकि, ब्लॉक प्रमुख चौ तपराज सिंह देशवाल, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राजीव अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष वेद प्रकाश विश्वकर्मा, प्रमोद चौहान, पूनम गोयल, सुभाष चौहान,दिनेश सैनी, पुष्कर सिंह, जिला मंत्री बलराज त्यागी, तरुण राजपूत ,माया पालजिला मीडिया प्रभारी विक्रांत चौधरी, विधानसभा संयोजक संदीप तायल, अनुसूचित मोर्चा जिला अध्यक्ष सुधीर भुईयार, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष रॉबिन चौधरी, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मोनिका यादव, नगर अध्यक्ष मुकुल रंजन दीक्षित, मंडल अध्यक्ष आर्य वीरेंद्र शर्मा, जुगनेश कुमार, राजकुमार प्रजापति, सुरभी सिंह, मनीषा सैनी, संदीप चौधरी, नकुल अग्रवाल, राहुल तिवारी एड, नीरज पाल, देवेंद्र कुमार, डॉ अशोक, संजय सैनी, अतुल रहेला, वरुण अत्रे,अनुज चौधरी, सुभम ग्रोवर ,शिवम चौहान ठाकुर ज्ञानेंद्र, मयंक चौहान, विक्रम खोबे, ओंकार सिंह, मुकुल बंसल, अशोक कुमार पाल सहित समस्त मंडल प्रभारी एवं मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहेl

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक