यातायात समस्या व अतिक्रमण से मुक्ति के लिए अभियान

फोटो 001
संचालित करेगा जिला प्रशासन
क़ुतुब अंसारी
बहराइच। नगर क्षेत्र को अतिक्रमण से मुक्त कराने व यातायात समस्या के निदान के लिए जिला प्रशासन की ओर से संचालित किये जाने वाले अभियान से पूर्व जिलाधिकारी शम्भु कुमार व पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर ने नगर के व्यापारियों, उद्यमियों, व्यापारिक प्रतिष्ठान संगठनों के पदाधिकारियों, सभासदों व अन्य संभ्रान्तजनों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित जिला प्रशासन द्वारा संचालित किये जाने वाले अभियान में सभी से सहयोग की अपेक्षा की।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रथम चरण में गोण्डा रोड से छावनी चैराहा होते हुए चाॅदपुरा चैराहा, चाॅदपुरा से गुल्लाबीर मार्ग, घण्टाघर से छावनी होते हुए दरगाह मार्ग, गोलवाघाट से तिकोनी बाग होते हुए घण्टाघर चाॅदपुरा चैराहा झिंगहाघाट तक, डिगिहा से अस्पताल चैराहा पानी टंकी होते हुए के.डी.सी. तक, पानी टंकी से जेल रोड तक गोण्डा रोड गोड़ तक, डी.एम. आवास से पीपल तिराहा, घण्टाघर से अस्पताल चैराहा, पीपल तिराहा से गुदड़ी होते हुए काज़ीपुरा, घण्टाघर से काज़ीपुरा चैराहा होते हुए रामलीला मैदान तक तथा पानी टंकी से कटी चैराहा तक अभियान चलाया जायेगा।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने अपर जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि अभियान से पूर्व अतिक्रमण को चिन्हित कर अतिक्रमणकर्ता को अवगत भी करा दिया जाय कि वे स्वयं से ही अतिक्रमण हो हटा लें अन्यथा की स्थिति में अभियान के दौरान हटाये गये अतिक्रमण के सम्बन्ध हुए खर्च की भरपाई भी सम्बन्धित से की जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि मा. सर्वोच्च व उच्च न्यायालय तथा शासन के स्पष्ट निर्देश हैं कि सार्वजनिक स्थलों पर किसी प्रकार का कोई अतिक्रमण नहीं होना चाहिए।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सक्षम मजिस्ट्रेट, पुलिस तथा मार्ग से सम्बन्धित विभागीय अधिकाकी की देख-रेख में अतिक्रमण हटाओ अभियान को संचालित किया जायेगा। उन्होंने यह भी कहा कि अतिक्रमण से मुक्त कराये गये भूमि पर पुनः कब्ज़ा करने वालों के विरूद्ध भू माफिया एक्ट के तहत कठोर कार्यवाही की जायेगी। अभियान के दौरान यदि कोई व्यक्ति बाधा डालने का प्रयास करता है तो सम्बन्धित के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की जायेगी।
बैठक में मौजूद सभी लोगों द्वारा नगर क्षेत्र को अतिक्रमण से मुक्त कराने व यातायात समस्या के निदान के लिए जिला प्रशासन की ओर से संचालित किये जाने वाले अभियान में सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया साथ ही अभियान संचालन के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण सुझाव भी दिये गये।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी रामसुरेश वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक नगर अजय प्रताप, एसडीएम सदर कीर्ति प्रकाश भारती, सीओ सिटी टी.एन दूबे, अधि.अभि. विद्युत मुकेश बाबू, अधि.अधि. न.पा.परि. बहराइच पवन कुमार सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, थानाध्यक्ष, शैलेन्द्र कुमार गुप्ता हरजीत, संजय कुमार गुप्ता, नवीन चन्द्र जैन, सुजीत कुमार गुप्ता, पुरूषोत्तम दास गुप्ता, सभासद भोलानाथ यज्ञसैनी, बाकर हुसैन उर्फ अफसर, अकीम अहमद, शकील मिर्जा, इरफान अहमद छोटू, मानवेन्द्र प्रताप सिंह व अन्य सभासद, कुलभूषण आरोड़ा, दीपक सोनी ‘दाऊ जी’, विनोद टेकड़ीवाल, बृजमोहन मातनहेलिया, अशोक मातनहेलिया, मनीष मलहोत्रा, मनोज गुप्ता, अब्दुल सईद अध्यक्ष स्टीलगंज तालाब, मो. सज्जन, रामकुमार जायसवाल, राजन कुमार, तुलसीराम पुष्पनाथ तिवारी मो.एजाज खां, शानू, पंकज छाबड़ा, रायपुर राजा, सुमित कुमार खन्ना अध्यक्ष सर्राफा व्यापार मण्डल, विनय मित्तल जिला उपाध्यक्ष, कलिका गुप्ता, आशीष कंछर सहित अन्य उद्यमी, व्यापारियों व अन्य गणमान्य जन मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें