डीएम एसएसपी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर दिए कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश

भास्कर समाचार सेवा

मथुरा। कलेक्ट्रेट के सभागार कक्ष में नव दुर्गा और रमजान के त्यौहार पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए डीएम और एस एसपी ने जिले के अधीनस्थ अधिकारियों के साथ बैठक की। डीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि इन दिनों शांति भंग करने वाले अराजक तत्वों पर प्रभावी कार्रवाई करें।

गुरुवार को नव दुर्गा के दूसरे दिन कलेक्ट्रेट के सभागार में डीएम पुलकित खरे, एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में डीएम ने नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई, जलापूर्ति विद्युत आपूर्ति आदि सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश नगर निगम, जिला पंचायत राज अधिकारी, खंड विकास अधिकारी और अधिशासी अधिकारियों को दिए।
एसडीएम और सीओ तहसील क्षेत्र में शांति समिति की बैठक कर
सभ्रात लोगों से वार्ता करें।
त्यौहार पर पकवान आदि खान पीन को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट करने के निर्देश सीएमओ अजय कुमार वर्मा को दिए।

एस एसपी शैलेश कुमार पांडेय ने पुलिस अधिकारियों सजग और सतर्क रहने के निर्देश देते हुए कहा नव दुर्गा और रमजान के दौरान किसी भी प्रकार के जुलूस आदि न निकलने दें। शांति व्यवस्था भंग करने वालों पर प्रभावी कार्रवाई समय रहते सुनिश्चित की जाए। देवी मंदिरों के आस पास सुरक्षा के पुख्ता के इंतजाम करें, मंदिरों से जुड़े रास्तों पर एंटी रोमियों टीम निगरानी करे, छींटा कसी की शिकायत मिलने पर संबंधित थाना प्रभारी की जवाबदेही होगी।
बैठक में एडीएम वित्त एवं राजस्व योगानंद पांडेय, एडीएम प्रशासन विजय शंकर दुबे, एसपी ग्रामीण त्रिगुण विशेन, एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह, एसडीएम और सर्किलों के सीओ मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें