एफएच मेडिकल कॉलेज मे एमबीबीएस छात्रों को प्रमाण पत्र मेडल प्रदान किए

भास्कर समाचार सेवा

टूंडला।एफएच मेडिकल कॉलेज में वर्ष 2017 बैच के छात्रों द्वारा एमबीबीएस करने पर ग्रेजुएशन सेरेमनी मनाई गई। इस दौरान कॉलेज के 174 छात्रों को प्रमाण पत्र व मेडल प्रदान किए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एम्स मदुरई के प्रेसीडेंट डॉक्टर प्रशांत लवानिया मौजूद रहे। एमबीबीएस छात्रों को डॉक्टर बनने पर कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों व उनके अभिभावकों में खुशी का माहौल देखा गया। डॉक्टर बनकर छात्र काफी उत्साहित नजर आए वही उनके माता पिता के लिए यह लम्हा काफी गौरवान्वित भरा था। इस अवसर पर एफएच मेडिकल कॉलेज के वाइस चैयरमेन डॉक्टर रेहान फारुख ने सभी छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा की इस सफलता के पीछे उनके माता पिता का सबसे बड़ा रोल है। उन्होंने सभी छात्रों से एक बेहतर डॉक्टर बनकर समाज और देशहित में कार्य करने की अपील की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर प्रशांत लवानिया ने कहा कि आज छात्रों के लिए बहुत ही गौरव वाला दिन है। आज जो मेडल और प्रमाण पत्र छात्रों को मिले हैं यह उनकी मेहनत का नतीजा है। उन्होंने एफएच मेडिकल कॉलेज मैनेजमेंट की तारीफ करते हुए कहा की कॉलेज द्वारा छात्रों को शिक्षा और समाज के प्रति बहुत ही अच्छा माहौल दिया गया। कॉलेज के वाइस चैयरमेन रिजवान परवेज, मोहम्मद जीशान, प्रिंसिपल डॉक्टर आरपी सिंह ने छात्रों को बधाई दी। वही कॉलेज के एकेडमिक डायरेक्टर डॉक्टर मुबारक ने सभी छात्रों को शपथ दिलाई। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें