भास्कर समाचार सेवा
बकेवर/इटावा। कस्बा बकेवर की लखना रोड पर स्थित बाबू राम सरस्वती ज्ञान मंदिर इण्टर कालेज का कक्षा शिशु से ग्यारवीं तक का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में विद्यालय के प्रबंधक शिव प्रसाद यादव रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य व प्रबंधक ने उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को अंक पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
कस्बा के बाबूराम सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज में कक्षा से शिशु से ग्यारहवीं तक का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जिसमें उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को विद्यालय के प्रबंधक व ज्ञान स्थली ग्रुप के चेयरमैन शिव प्रसाद यादव द्वारा सम्मानित किया गया। उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को विद्यालय के प्रबंधक शिव प्रसाद यादव प्रधानाचार्य बेनीराम पाल ने अंकपत्र व प्रतीक चिन्ह देकर छात्र छात्राओं को सम्मानित किया। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक पूर्व विधायक शिव प्रसाद यादव ने कहा कि बच्चों की सफलता में सबसे अहम योगदान उनके माता-पिता का होता है। इसी क्रम में कक्षा शिशु में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं में प्रविष्टी तिवारी, वैष्णवी रजनी कक्षा प्रथम में हंसराज ,यशवी सिंह ,अंश कुमार कक्षा दो में मानवी सिंह, आराध्या ,अनुष्का कक्षा 3 में रिद्धि शुक्ला, अभी, कुमारी दीक्षा, कक्षा चार में निधि, अवनी कुमारी, भूमि, कक्षा 5 में छवि, संतोष कुमार, मानस कक्षा 6 में आयुष कुमार, अभिषेक, अर्पित गुप्ता तान्या यादप्रियंका, कक्षा सात में सपना यादव,दिव्या कुशवाह, कुमारी रिया, कक्षा 8 में निर्मल कुमार,रूद्र प्रताप, अश्वनी राज, कक्षा 9 में विपुल गौतम, आर्यन गोपाल, प्रतीक कुमार, प्रियंजलि, अर्पिता, गुलशन, कक्षा 11 में विवेक कुमार, विमल कुमार, निशा उपाध्याय, प्रशांत, भूषण वर्मा, अमन कुमार, रिचा, यशी प्रथम द्वितीय तृतीय रहे। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक अंकित संदीप, कृपा शंकर दुबे भूप सिंह अरुण चतुर्वेदी स्वामी स्वामी चतुर्वेदी रामदास द्विवेदी अनुरुद्ध यादव शैलेंद्री कुमारी सहित समस्त शिक्षक मौके पर उपस्थित रहे।