चेयरमैन ने पन्ना पुरी में किया नाली एवं इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण कार्य का शिलान्या सहापुड़।

नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पुष्पा देवी ने नगर क्षेत्र के वार्ड नंबर 11 पन्नापुरी में नाली एवं इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास चेयरमैन पुष्पा देवी ने किया। इस मौके पर चेयरमैन पुष्पा देवी ने कहा कि जल्द ही सभी वार्डो में निर्माण कार्यों की शुरुआत की जाएगी। बुधवार को चेयरमैन पुष्पा देवी ने वार्ड नंबर 11 पन्नापुरी में 18,72,180 लाख रूपए की लागत से नाली एवं इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस मौके पर चेयरमैन ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता के मामले में किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होनें कहा कि गुणवत्ता के बारे में अनियमितता देखें, तो स्वयं विरोध करें और इसकी सूचना उन्हें भी दें। उन्होनें कहा कि लोगों को अपने अधिकारों व सरकारी कोष के उपयोग के बारे में सचेत रहने की जरूरत है। इस मौके पर सभासद अनिल कुमार, सभासद रोहतास यादव, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के.पी सिंह, राजकुमार सागर, अमित कुमार, सागर प्रधान, राजेंद्र कश्यप, जे.ई प्रमोद कुमार, मास्टर हीरालाल, धर्मेंद्र कुमार, नगर पालिका कर्मचारी एवम सभासद सहित वार्डवासी भी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक