
भास्कर समाचार सेवा
बिजनौर। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) गौरीशंकर ठाकुर ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 94 वाहनों का चालान किया। इसके साथ ही उन्होंने उन्हें सड़क सुरक्षा नियमों से अवगत कराया।द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़े के अंतर्गत सहायक संभागीय अधिकारी (परिवर्तन) गौरीशंकर ठाकुरद्वारा एक विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें उन्होंने वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के नियमों से अवगत कराया , उनसे सीट बेल्ट का उपयोग करने तथा अन्य नियमों का पालन करने का आह्वान किया। उन्होंने यातायात नियमों के उलंघन करने पर 94 वाहनों का चालान किया। जिनमें से 25 का सीट बेल्ट उपयोग न करने,15 का एचएसआरपी न लगाने तथा बाकी का अन्य नियमों के उल्लंघन के कारण चालान किया। उनकी इस कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा।