चौधरी चरण सिंह की जयंती किसान सम्मान दिवस की रुप में मनाई,जैविक उत्पादों से स्वास्थ्य पर भी अच्छा प्रभाव पड़ रहा है एवं जमीन की उवर्रता क्षमता में बढ़ोत्तरी हो रही है: श्रीमती इंदिरा सिंह

भास्कर समाचार सेवा

बिजनौर। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष साकेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन ‘‘आत्मा‘‘ योजना एवं एन0एम0ई0ओ0 (ओ0एस0) योजनान्तर्गत माननीय पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चौधरी चरण सिंह के जन्मदिवस के अवसर पर स्थानीय नुमाइश ग्राउण्ड, बिजनौर में किसान सम्मान दिवस के शुभ अवसर पर कृषि गोष्ठी एवं रबी तिलहन मेले का आयोजन किया गया।कायर्क्रम में अपर जिलाधिकारी न्यायायिक श्रीमती दीपाली भागर्व, उप निदेशक कृषि गिरीश चन्द्र, अध्यक्ष नगरपालिका परिषद बिजनौर श्रीमती इन्दिरा सिंह, जिला कृषि अधिकारी जसवीर सिंह तेवतिया, जिला कृषि रक्षा अधिकारी मनोज रावत, जिला उद्यान अधिकारी जितेन्द्र कुमार, मुख्य कायर्कारी अधिकारी मत्स्य,जिला गन्ना अधिकारी पी0एन0सिंह, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डा0 मुकेश गुप्ता, प्रभारी कृषि विज्ञान केन्द्र नगीना डा0 शकुन्तला गुप्ता,कृषि वैज्ञानिक  डा0 के0के0 सिंह व डा0 पिन्टू कुमार कृषि विज्ञान केन्द्र नगीना एवं अध्यक्ष नगर पंचायत झालू लोकेन्द्र चौधरी, सदस्य जिला पंचायत संजीव मलिक,बबलू चौधरी, चौधरी हुक्म सिंह, चौधरी पदम सिंह, रिंकू राजपूत, एवं कृृषि विभाग के क्षेत्रीय कमर्चारियों तथा किसान सम्मान दिवस पर सम्मानित किये जाने वाले कृृषि विभाग, उद्यान विभाग, मत्स्य विभाग, गन्ना विभाग, पशुपालन, दुग्ध विभाग, कृषि विज्ञान केन्द्र एवं जनपद के समस्त विकास खण्डों से लगभग 2000 से अधिक कृृषकोें द्वारा प्रतिभाग किया गया।जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा आयोजित किसान सम्मान दिवस पर कृषि गोष्ठी एवं रबी तिलहन मेला कायर्क्रम का फीता काटकर उद्घाटन किया गया।अध्यक्ष जिला पंचायत द्वारा गोष्ठी एवं मेले में कृषि एवं कृषि से सम्बद्ध विभागों कृषि, भूमि संरक्षण, जिला सहकारी बैंक, उद्यान, मत्स्य, गन्ना, पशुपालन, डेयरी, डास्प, आदि विभागों एवं निजी थोक विक्रेता तथा कम्पनियों द्वारा उवर्रक, बीज एवं कृषि रक्षा रसायन की स्टाॅल, कृषि यंत्र, उवर्रक, खाद-बीज की निजी विक्रेताओं द्वारा स्टाॅल लगाई गयी स्टालों का भ्रमण किया गया तथा एफ0एम0बी0 के लाभाथिर्यों को ट्रेक्टर की चाबी भी दी गयी।अध्यक्ष जिला पंचायत ने स्व0 चौधरी चरण सिंह जी द्वारा देश हित एवं कृृषक हित में किये गये कार्यों से किसान सम्मान दिवस में उपस्थित कृृषकों को अवगत कराया गया।अध्यक्ष जिला पंचायत द्वारा स्व0 चौधरी चरण सिंह की वतर्मान परिपेक्ष में साथर्कता के बारे में बोलते हुए कहा कि स्व0 चौधरी चरण सिंह की विचार धारा एवं उनकेआदर्शों को अपनाकर ही हम अपना व समाज का सुधार कर सकते हैं। किसान भाईयों को वतर्मान की आवश्यकता के अनुसार फसल पद्धति को अपनाने की आवश्यकता है। अध्यक्ष, जिला पंचायत द्वारा जमीदारी उन्मूलन को स्व0 चौधरी चरण सिंह का एक क्रान्तिकारी कदम बताते हुए कहा कि आज के किसानों को जमीदारों से मुक्ति, जमीदारी उन्मूलन उन्ही की देन है।अध्यक्ष जिला पंचायत द्वारा किसान सम्मान दिवस के अवसर पर कृृषि व अन्य क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले कृृषि के 21, गन्ना विभाग के 05, उद्यान विभाग के 17, पशुपालन विभाग के 17, मत्स्य विभाग के 12, कृषि विज्ञान केन्द्र नगीना के 11 कुल 83 कृृषकों को  प्रमाण पत्र व शाॅल उढ़ाकर सम्मानित किया गया।नगर पालिका अध्यक्ष बिजनौर ने अपने सम्बोधन में जैविक खेती करने के लिए कृषकों को प्रेरित करते हुए कृषक भाइयों को अवगत कराया गया कि जो कृषक भाई जिले में जैविक खेती कर रहे हैं, उनकी आय में लगातार वृद्धि हो रही है। जैविक उत्पादों से स्वास्थ्य पर भी अच्छा प्रभाव पड़ रहा है एवं जमीन की उवर्रता क्षमता में बढ़ोत्तरी हो रही है। केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ कृषकों तक पहुँचाने का कार्य निरंतर किया जा रहा है ।उप निदेशक कृषि द्वारा किसान सम्मान दिवस के अवसर पर अपने सम्बोधन में स्व0 चौधरी चरण सिंह के जीवन की महत्वपूर्ण घटनाओं का व्याख्यान किया गया और अवगत कराया गया कि महात्मा गांधी द्वारा प्रतिध्वनित आजादी की आवाज ने चौधरी साहब के जीवन में हलचल पैदा कर दी और वह आजादी के आंदोलन मेें कूद पड़े। गांवों, खेतों, खलिहानों में बैठकें करके अपना एक ऐसा समूह गठित किया, जिससे गरीब किसान एवं शोषित वर्ग उनके पीछे चल पड़े। आजादी के बाद प्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण पदों एवं मंत्रालयों में रहकर सराहनीय कार्य किये। प्रदेश के कृृषि मंत्री एवं मुख्यमंत्री तथा भारत सरकार के प्रधानमंत्री के रूप में उनकी ख्याति आज भी विद्यमान है।जिला कृषिअधिकारी  द्वारा स्व0 चौधरी चरण सिंह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए अपील की गयी कि हमें चौधरी साहब के आदर्शों कोआत्मसात करने की अत्यधिक आवश्यकता है। जिस प्रकार से चौधरी चरण सिंह एक गरीब परिवार से अपने परिश्रम, समाजसेवा, ईमानदारी व लगन से प्रधानमंत्री के सर्वोच्च पद तक पहुंचे, यह अपने आप में बहुत बड़ी बात है। चौधरी चरण सिंह अपने छोटे से छोटे सहयोगी का पूर्ण रूप से ख्याल रखते थे साथ ही जनपद में उपलब्ध कृषि निवेशों के विषय में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी तथा कृषकों से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ उठाने के लिए अनुरोध किया गया, ताकि यदि कृषकों की फसलों में कोई नुकसान हो तो उसकी भरपाई हो सके।जिला कृषि रक्षा अधिकारी द्वारा फसलों को कीट एवं रोग से बचाव के लिए तकनीकी जानकारी देते हुए फसलों के मानक के अनुरूप कृषि रक्षा रसायनों को प्रयोग करने की सलाह दी गयी।जिला उद्यान अधिकारी द्वारा कृषकों को उद्यान विभाग में चल रही योजनाओं के विषय में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी।कृषि विज्ञान केन्द्र नगीना के वैज्ञानिक डा0 के0के0 सिंह ने कृषकों को सही प्रजाति का चयन, समय से बुवाई, बीज शोधन, संतुलित उवर्रक व समय से सिंचाई कर अधिक उत्पादन प्राप्त करने के विषय में तकनीकी जानकारी दी गयी। साथ ही तिलहनी, दलहनी फसलों यथा राई/सरसो, तोरिया, मसूर, चना, अरहर आदि के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए अवगत कराया गया कि कृषक भाई इन फसलों की बुवाई कर कम लागत में अधिक उत्पादन प्राप्त कर अपनी आय में वृद्धि कर सकते हैं। कृषि विज्ञान केन्द्र की वैज्ञानिक डा0 शकुन्तला गुप्ता प्रभारी कृषि विज्ञान केन्द्र नगीना द्वारा औद्यानिक फसलों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। स्ट्राबेरी, अमरूद, ड्रैगन फ्रूट की खेती की तकनीकी जानकारी से कृषकों को अवगत कराया गया।जनपद के प्रगतिशील कृषक हुक्म सिंह द्वारा स्व0 चौधरी चरण सिंह जी के जीवन परिचय पर विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए अपेक्षा की गयी कि स्व0 चौधरी साहब जी के पद-चिन्हों पर चलकर कृषक हित में कार्य करने की सलाह दी।इस अवसर पर किसान सम्मान दिवस का कुशल संचालन विषय वस्तु विशेषज्ञ हरज्ञान सिंह द्वारा किया गया एवं  उनके द्वारा कार्यक्रम के अन्त में  जिले के दूर-दराज क्षेत्रों से आये हुए सभी कृषकों, जनप्रतिनिधियों,अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कायर्क्रम के समापन की घोषणा की।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक