जिला एथलेटिक्स ट्रायल का चौधरी नीरपाल ने किया शुभारंभ

भास्कर समाचार सेवा

सहारनपुर,राष्ट्रीय लोकदल खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ नीरपाल सिंह ने डॉ भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में पहुँचकर जिला एथलेटिक्स ट्रायल का शुभारंभ करते हुए खिलाड़ियों को परोत्साहित किया।तथा आगामी प्रस्तावित हॉकी टूर्नामेंट को लेकर हॉकी ग्राउंड का जायजा लिया।हॉकी ग्राउंड में घास काटने के साथ साथ साफ सफाई का कार्य शुरू हो गया है।
स्पोर्ट्स स्टेडियम में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए चौ नीरपाल सिंह ने कहा कि जीवन में तरक्की का सबसे सरल और बेहतर रास्ता है खेलना व खेलों में हिस्सा लेना।आप जितनी मेहनत और लगन के साथ खेलोगे उतनी ही तरक्की करोगें।हमारे सांसद जयंत चौधरी खेलो को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में भी व्यवस्था करवा रहे हैं।
जिला ओलंपिक संघ के सचिव ए के गुप्ता, जिला हॉकी सचिव फुरकान अहमद,क्रीड़ा अधिकारी काशी नरेश,यशपाल सिंह पुंडीर, रामशरण व मुखिया जी ने खिलाड़ियों के ट्रायल लिए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन