मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों हाईस्कूल के टॉपर को दिया गया चेक बाउंस हो गया। जिसके बाद हड़कंप मच गया। हालांकि बाद में डीआईओएस ने ऑफिस बुलाकर मेधावी को दूसरा चेक सौंप दिया।
मामला बाराबंकी का है
मेधावी छात्र का चेक बाउंस होने के मामले को अब तक दबाने में जुटे शिक्षा विभाग ने शनिवार को इस पर सफाई देने के लिए पत्रकारों को अपने कार्यालय बुलाया। सबके सामने ही मेधावी छात्र आलोक को एक लाख रुपये का नया चेक सौंप दिया। इस मौके पर डीआईओएस ने दावा किया कि अन्य मेधावी छात्रों के चेक का भुगतान हो गया है। यूपी बोर्ड की परीक्षा में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में प्रदेश व जिला स्तर के टॉपर छात्रों को सीएम योगी ने लखनऊ में चेक दिए थे। इसमें प्रदेश स्तर पर स्थान बनाने वाले जिले के 14 मेधावियों को एक-एक लाख रुपये और जिला स्तर के दस मेधावियों को 21-21 हजार रुपये का चेक दिया गया था।
क्या कहा डीआईओएस ने
चेक के बाउंस हो जाने के बाद डीआईओएस राज कुमार ने बताया कि चेक हस्ताक्षर मैच नहीं करने की वजह से बाउंस हो गया है, किसी और छात्र का चेक बाउंस नहीं हुआ है ना ही किसी ने इस तरह की शिकायत की है। छात्र को नया चेक मुहैया करा दिया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर कोई और वजह हुई तो कार्रवाई की जाएगी। यह मामला मुख्यमंत्री से संबंधित है, लिहाजा मुद्दे को गंभीरता से लिया जाएगा।