भास्कर समाचार सेवा
मैनपुरी। डीएम बन कर प्रधान से रुपये मांगने वाले शातिर के खिलाफ दन्नाहार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। मंगलवार को हुई उक्त घटना के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है। वहीं मुकदमा दर्ज कर पुलिस भी शातिर की तलाश में तेजी के साथ जुट गई है।
ग्राम पंचायत देवामई के ग्राम प्रधान विपनेंद्र के मोबाइल पर मंगलवार को एक फोन आया था। बात करने पर कॉलर ने खुद को मैनपुरी डीएम बताते हुए बात की। प्रधान ने पहले तो मजाक समझ कर फोन काट दिया। जब नंबर सर्च किया तो उस पर डीएम अविनाश कृष्ण लिख कर आया। इसके बाद प्रधान घबरा गया और उक्त नंबर पर कॉल किया। शातिर को डीएम समझ कर प्रधान ने बात की। तब उससे राम मंदिर के चंदे के नाम पर रुपये की मांग की गई। विपनेंद्र के व्हाट्सअप पर खाता संख्या भेज कर रुपया ट्रांसफर करने की बात कही। शक होने पर प्रधान द्वारा कार्यालय आकर रुपये देने की बात कही गई। फोन करने वाला व्यक्ति खाते में ही रुपये डालने की बात पर अड़ गया। मामले में प्रधान की ओर से दन्नाहार थाने में तहरीर दी गई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने डीएम बन कर फोन करने वाले अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। मामला डीएम से जुड़ा होने के चलते पुलिस तेजी के साथ जांच व आरोपी के बारे में सुराग तलाशने में जुटी है। प्रधान से घटना से जुड़े सभी दस्तावेज पुलिस ने लिए हैं, इसके साथ ही नंबर को सर्विलांस पर लगाने के साथ ही शातिर की तलाश की जा रही है।
खुफिया विभाग बनाएं हुए मामले पर नजर
अधिकारियों के नाम से ठगी के मामले में पहले भी सामने आ चुके हैं। मैनपुरी में डीएम बन कर प्रधान से ठगी की कोशिश का मामला सामने आने के बाद खुफिया विभाग भी सक्रिय हो गया है। गोपनीय तौर पर विभाग पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है।
क्या बोले एएसपी मैनपुरी
प्रधान की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी की तलाश के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उसे जल्द ही पकड़ कर जेल भेजा जाएगा।- राजेश कुमार, एएसपी मैनपुरी।