हर्रैया, बस्ती। जिलाधिकारी के निर्देश पर उपजिलाधिकारी गुलाब चंद्र ने हर्रैया कस्बे की सरकारी लाइसेंसी शराब की दुकानों का निरीक्षण किया ।स्टाक रजिस्टर में ओवर राइटिंग पाए जाने पर जुर्माना ठोकते हुए संबंधित दुकानों के अनुज्ञापियों से तत्काल सरकारी कोष में जुर्माने की धनराशि जमा करने के लिए निर्देशित किया।
जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन के निर्देश पर उपजिलाधिकारी गुलाब चंद्र ने नव वर्ष की पूर्व संध्या पर हर्रैया कस्बे की तीन सरकारी लाइसेंसी अंग्रेजी और देशी शराब की दुकानों का थानाध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह तथा आबकारी इंस्पेक्टर के साथ निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने दुकान पर तैनात कर्मचारियों से स्टाक रजिस्टर मांग कर उसका निरीक्षण किया तो उसमें कई स्थानों पर ओवरराइटिंग मिली जिस पर उपजिलाधिकारी ने जुर्माना ठोकते हुए संबंधित दुकानों के अनुज्ञापियों को चौबीस घंटे के अंदर जुर्माने की धनराशि सरकारी खजाने में जमा करने के लिए निर्देशित किया। उपजिलाधिकारी ने सभी दुकानदारों को सख्त लहजे में हिदायत देते हुए कहा कि यदि निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर बिक्री की शिकायत मिली तो उन दुकान के मालिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल एसडीएम गुलाब चंद्र के सख्त तेवर को देख शराब के दुकानदारों में हड़कंप मच गया है।