भास्कर समाचार सेवा
रोहतक / राई (सोनीपत)। ताऊ देवीलाल राजकीय महिला महाविद्यालय मुरथल में आयोजित हरियाणादिवस समारोह का बतौर मुख्य अतिथि दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ करते हुए राई हलकाविधायक मोहनलाल बड़ौली ने छात्राओं सहित समस्त प्रदेशवासियों को हरियाणा दिवस कीबधाई दी। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश भले ही क्षेत्रफल में छोटा है किंतुउपलब्धियों और विकास के मामले में बहुत बड़ा राज्य है। आओ हरियाणा दिवस मनावां समारोह में उपस्थित छात्राओं व शिक्षण तथागैर-शिक्षण कर्मियों और ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक मोहनलाल बड़ौली नेसमारोह के सफल आयोजन की विशेष रूप से बधाई दी। उन्होंने कहा कि समारोह में आधादर्जन कालेजों के विद्यार्थी हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें प्रतिभा कूट-कूटकर भरी है।विद्यार्थियों ने बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी हैं।उन्होंने बताया कि 1 नवंबर, 1966 को हरियाणा का गठन हुआ, जिसके बाद प्रदेश लगातार चहुंमुखीविकास की ओर अग्रसर है। शिक्षा, खेल, उद्योग आदि हर क्षेत्र में हरियाणा आगे है। विकास के साथ वैचारिकदृष्टिï से भी हमारा प्रदेश बहुत आगे है।इस दौरान राई हलका विधायक बड़ौली ने सरदार वल्लभभाई पटेल का भीस्मरण करते हुए उनकी जयंती की बधाई दी। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है, जिन्होंने करीब 562 छोटी-बड़ी रियासतोंको एक करने का काम किया था और आज मजबूत भारत विश्व के समक्ष है। सरदार पटेल नेरियासतों को एक करके आत्मनिर्भर भारत की कल्पना की थी जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी साकार रूप प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि राष्ट्रीय एकता के संदेशको आत्मसात कर आगे बढ़ते हुए राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिकानिभायें। समारोह में विशिष्टï अतिथि के रूप में शामिल हुए समाजसेवीडा. मनोज राय ने हरियाणा दिवस समारोह की बधाई देते हुए कहा कि वे यहां केविद्यार्थी रहे हैं। उन्होंने अपने विद्यार्थीकाल का स्मरण करते हुए यादों को साझाकिया। साथ ही उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन निरंतर करवाने चाहिए, जिससे नई पीढ़ी केविद्यार्थियों को अपनी संस्कृति व सभ्यता को जानने-समझने का अवसर मिलता है।विशिष्टï अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए जिला सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी(डीआईपीआरओ) बिजेंद्र कुमार ने कार्यक्रम की संयोजिका डा. ज्योति राज सहित समस्तकालेज प्रशासन को अनूठे रूप में हरियाणा दिवस के सफल आयोजन की विशेष रूप से बधाईदी। उन्होंने कहा कि ठेठ हरियाणवी प्रतियोगिताओं का आयोजन प्रशंसनीय है। हरियाणादिवस के मौके पर इससे बढिय़ा आयोजन संभव नहीं। महाविद्यालय की पूर्व प्राचार्या डा. सरोज मलिक ने विशिष्टï अतिथि के रूप मेंउपस्थिति दर्ज करवाते हुए कहा कि ग्रामीण अंचल में बेटियों की उच्चतर शिक्षा कोसमर्पित देवीलाल महिला महाविद्यालय वटवृक्ष का रूप धारण कर रहा है। इसके पहलेमहाविद्यालय की प्राचार्या डा. संगीता सपरा ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुएउन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। मंच का संचालन हरियाणवी अंदाज मेंबेहद खूबसूरती के साथ कार्यक्रम की संयोजक प्राध्यापिका राष्ट्रपति अवार्डी डा.ज्योति राज ने किया। इस अवसर पर पूर्व प्राचार्या डा. राजकला देशवाल, सीमा, अनु, डा. सुनीता, रेखा, रेखा आर्य सहितअन्य शिक्षण कर्मचारी तथा गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। हरियाणवी गीत-संगीत से महक उठा महाविद्यालय:संयोजिका डा. ज्योति राज ने बताया कि हरियाणा दिवस समारोह कोहरियाणवी सांस्कृतिक कार्यक्रमों को समर्पित किया गया। समारोह में हरियाणवीचुटकुले, हरियाणवी गीत, हरियाणवी भाषा में ऊंची आवाज में किसी को बुलाना, हरियाणवी वेशभूषामें अपनी पसंद के हरियाणवी गीत, हरियाणवी मुहावरे व लोकोक्तियां और म्हारा हरियाणा विषय के तहतभाषण प्रस्तुतियां दी गई। एक से बढक़र एक बेहतरीन प्रस्तुतियों ने दर्शकों की खूबतालियां बटोरी।