भास्कर समाचार सेवा
महेवा/इटावा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के आदेशानुसार हर जिले गौशालाओं की वास्तविकता परखने के लिए मुख्यसचिव दुर्गाशंकर मिश्रा द्वारा नियुक्त जिले के नोडल अफसर आईएएस प्रेम प्रकाश मीणा आयुक्त कानपुर मण्डल ने विकास विभाग एव पशुपालन विभाग के अधिकारियों के साथ ब्लॉक महेवा की ग्राम पंचायत महेवा में संचालित गौशाला का निरीक्षण किया जहा प्राकृतिक छाया देखकर प्रसन्न नजर आये।
विदित हो कि महेवा में नहर विभाग की अनुपयुक्त पड़ी नहर कोठी में अस्थायी गौशाला संचालित है करीब 25 बीघा में फैली नहर कोठी में सैकड़ो विशाल वृक्ष है जिनकी छाया में गौवंश विचरण करते है वही पानी, चारा ,भूसा आदि की व्यवस्था देखकर सन्तुष्ट नजर आए । ग्राम प्रधान महेवा कुमुद सिंह द्वारा गौवंश के खर्च को बढ़ाने की बात पर कहा कि शाशन स्तर पर मंथन चल रहा है वहीँ समय पर पैसा न मिलने की बात पर भी कहा कि सत्यापन के सभी का भुगतान समय पर ही अब होगा। साथ मे आये उपनिदेशक पशुपालन विभाग जे पी सिंह ने सचिब सोनम कुशवाहा को गाय व साँड़ अलग अलग रखने की बात कही । श्री मीणा ने बी डी ओ महेवा सूरज सिंह से कहा कि संचालन में जो दिक्कत प्रधान व सचिव को आ रहीं है उन्हें नोटकरके जिलाधिकारी से हल कराने का प्रयास करे। इस अवसर पर जिला पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज कुमार गुप्ता ,बी डी ओ महेवा सूरज सिंह ,सहायक विकास अधिकारी पँचायत श्याम वरन राजपूत , पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ शरद यादव ,डॉ अनिलवीर सिंह चौहान ,सचिब सोहन कुशवाहा, ग्राम पंचायत सदस्य राजेश दुबे, अजय जादौन, रजनीश शर्मा सहित सभी केयर टेकर लोग मौजूद रहे।