कमिश्नरेट डीसीपी ग्रामीण जोन रवि कुमार की मुरादनगर में हुई कोर्ट की शुरुआत पहले फरियादी महावीर की फरियाद की सुनवाई


भास्कर समाचार सेवा मुरादनगर। गाजियाबाद में कमिश्नरेट लागू होने के बाद मुरादनगर में पहली बार फरियादी ने डीसीपी ग्रामीण जोन रवि कुमार की फरियाद लगाई। डीसीपी ग्रामीण जोन रविकुमार ने पहले फरियादी की फरियाद पर सुनवाई की है। बता दें कि गाजियाबाद में कमिश्नरेट लागू होने पर नगर के बस स्टैंड के निकट कमिश्नरेट डीसीपी ग्रामीण जोन रविकुमार का कार्यालय खुला। जिसमें करीब दो सप्ताह पूर्व डीजीपी ग्रामीण जोन रविकुमार ने बैठना शुरू किया था। वहीं पर कोर्ट बनाई गई है। बुधवार को डीसीपी ग्रामीण जोन रविकुमार ने पहले फरियादी की फरियाद की सुनवाई की। डीसीपी ग्रामीण जोन रविकुमार ने बताया कि ग्रामीण जॉन के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र की धारा 133 व धारा 145 की सुनवाई के लिए यही पर की जाएगी। आज पहले दिन एक फरियादी धारा 145 की शिकायत लेकर डीसीपी ऑफिस पहुंचा। डीसीपी ग्रामीण जोन रवि कुमार ने कोर्ट में बैठकर फरियादी की सुनवाई की। उन्होंने बताया कि कोर्ट के नोटिस अब नए एड्रेस पर पहुंचने लगे हैं। नोटिस के बाद लोग मुरादनगर के पते पर पहुंचेंगे और उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। डीसीपी ग्रामीण जोन रविकुमार ने बताया कि महावीर निवासी मोदीनगर अपनी शिकायत लेकर पहुंचा कि मोदीनगर में वह मोदी थ्रेड मैं नौकरी करता था जिसको कंपनी की तरफ से ही रहने के लिए मकान मिला हुआ था लगभग 8 साल पहले पत्नी बीमार चल रही थी जिसका इलाज दिल्ली में चल रहा था मकान खाली होने के कारण उसने अपने मिलने वाले को मकान कुछ दिन के लिए रहने के लिए दे दिया था। परंतु अब हुआ है उसको खाली नहीं कर रहा है उसकी फरियाद सुन डीसीपी ग्रामीण ने एसीपी मोदीनगर को जांच के लिए भेज दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें