कांग्रेस प्रत्याशी का कई क्षेत्रों में किया गया स्वागत

कांग्रेस प्रत्याशी का स्वागत करते स्थानीय लोग।

भाजपा की नीतियों से परेशान है जनता: फुरकान

भास्कर समाचार सेवा

पिरान कलियर। कलियर विधानसभा के नगर पंचायत के बेडपुर, महमूदपुर, कलियर में तेली, त्यागी और सिद्दीकी समाज के लोगों के साथ सर्व समाज के लोगो ने कांग्रेस प्रत्याशी हाजी फुरकान अहमद का फूल माला डालकर जोरदार स्वगात कर उनका समर्थन किया। इस दौरान उन्होने कहा कि जनता का जनसैलाब बता रहा है कि जनता भाजपा के नीतियों से परेशान होकर कांग्रेस की सरकार प्रदेश में बनाने जा रही है। हाजी फुरकान अहमद ने कहा कि आप लोगो का समर्थन और दुआ ही मेरी हिम्मत है, आप सबने दो बार मुझे जिताकर विधानसभा में भेजने का काम किया है। भारतीय जनता पार्टी सब का साथ सबका विकास की बात करती है लेकिन सबको साथ लेकर नही चलती कांग्रेस ऐसी पार्टी है जो सबको साथ लेकर चलती है। लेकिन आप सब को मिलकर ऐसे लोगो के झांसे में नही आना है। इस दौरान खालिद साबरी, हाजी सईद हसन, मोहसिन सिद्दीकी, अकरम प्रधान, हाजी राव शेर मोहम्मद, नाजिम त्यागी, हाजी तसलीम मलिक, सलीम मलिक, रहीस त्यागी, हाजी नफीस, सूफी इसरार, साहिद कुरेशी, घसीटा हसन, जिम्मू साबरी, तसीन सिद्दीकी, शमीम कुरेशी, रिजवान कुरैशी, मुनीश मलिक, हाजी तामोश सिद्दीकी, वाहिद प्रधान, सरवर सिद्दीकी, शाहजाद सिद्दीकी, बाबर सिद्दीकी, महराज फरमान, आरिफ, अयाज, ताज सिद्दीकी, इंजीनियर तनवीर अली, बेडपुर से त्यागी समाज के खालिद त्यागी, दिलशाद अहमद, इसरार त्यागी, इंतजार त्यागी, असलम त्यागी, जीशान त्यागी, नोमी मिया, इमरान मलिक, अनीस मलिक आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक