मेडिकल कॉलेज में नहीं हो रही स्टाफ की नियुक्ति: 18 दिसंबर को विधानसभा का घेराव करेगी कांग्रेस

प्रेस कान्फ्रेंस में विधान मंडल दल के नेता आराधना मोना मिश्र मौजूद

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुरुवार को कांग्रेस पार्टी मुख्यालय पर प्रेस वार्ता का आयोजित हुई। जिसमें विधान मंडल की नेता आराधना मिश्र मोना ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मेडिकल कॉलेज हो या जिला अस्पताल, डॉक्टर और स्टाफ की नियुक्ति नही हो रही है। आए दिन वार्ड बॉय के द्वारा इंजेक्शन लगाए जाने के मामले सामने आ रहे हैं। मेडिकल कॉलेज में मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है।

आराधना मिश्र मोना ने कहा कि इतनी बड़ी प्रदेश की स्वस्थ व्यवस्था को सरकार ने किसके रहमोकरम पर छोड़ा है , शिक्षा व्यवस्था पर उन्होंने कहा की भाजपा सरकार ने 14 पेपर लीक होने का भी रिकॉर्ड बनाया है, मोना मिश्रा ने कहा कि इन मुद्दों को विधानसभा में भी कांग्रेस पार्टी के द्वारा उठाया जाएगा, उन्होंने कानून व्यवस्था पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त है । वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि 18 दिसंबर को बलिया से गाजियाबाद तक और बहराइच से नेपाल बॉर्डर तक कोने कोने से आए कांग्रेस कार्यकर्ता विधानसभा का घिराव करेंगे और सड़को पर उतरेंगे ।

इस दौरान उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि 18 दिसंबर को विधानसभा का घेराव किया जाएगा। बलिया से लेकर गाजियाबाद तक और बहराइच से नेपाल बॉर्डर तक कोने-कोने से कांग्रेस के कार्यकर्ता विधानसभा का घेराव करने के लिए सड़कों पर उतरेंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना CM योगी ने केजरीवाल से पूछा- क्या आप यमुना में डुबकी लगा सकते हैं”