भास्कर समाचार सेवा
फिरोजाबाद । रविवार को जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संदीप तिवारी के नेतृत्व में संत शिरोमणि रविदास (रैदास) की जयंती कोटला रोड स्थित आश्रम पर महाराज मुनीशनन्द एवं साधु-संतों के साथ बड़े धूमधाम से मनाई गई। जिसमे उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुये बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया ।
जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने बताया कि संत रविदास (रैदास) मध्य काल के महान संत थे। जिन्होंने जात- पात को समाप्त करने के लिए महत्वपूर्ण कार्य किए। संत रविदास ने जनसाधारण की भाषा का प्रयोग करते हुए अपने दोहो एवं पदों के माध्यम से समाज में जातिगत भेदभाव को दूर कर सामाजिक एकता पर बल देते हुए मानवतावादी मूल्यों की नींव रखी। संत रविदास ऐसे समाज की कल्पना करते थे जहां किसी भी प्रकार का लोभ, लालच, दुख दरिद्रता और भेदभाव ना हो।आज के युग में हमें उनके विचारों से सीख लेनी चाहिए और उनके बताए मार्ग पर चलकर मानवता के कल्याण के लिए अपना योगदान देना चाहिए। इस मौके पर मनोज भटेले, खजांची दिवाकर, अनिल कुमार जाटव, मुकेश कुमार जाटव, संदीप कुमार जाटव, राम प्रकाश शर्मा, विजय कुमार आदि लोग उपस्थित थे।
खबरें और भी हैं...
बहराइच: महिला कल्याण मंत्री ने वन स्टाफ सेन्टर का किया निरीक्षण
उत्तरप्रदेश, बहराइच
बहराइच: गणेश प्रतिमा का कटी झील मे हुआ विसर्जन
उत्तरप्रदेश, बहराइच
बहराइच: दीवार काट कर घर में दाखिल हुए चोर, 8 लाख की चोरी को दिया सफल अंजाम
उत्तरप्रदेश, बहराइच