उचित प्रबन्धन से कूड़े को कंचन में करें परिवर्तित

भास्कर समाचार सेवा

अलीगढ़। बदलते परिवेश में कूड़ा-करकट अब कचरा नहीं रह गया है। व्यक्ति घर से निकलने वाले कूड़ा-करकट का उचित प्रबंधन करते हुए गीला एवं सूखा कूड़ा अलग-अलग घर से बाहर निकालता है, तो कूड़ा करकट कचरे से कंचन बन जाता है। पर्यावरण भी संरक्षित और सुरक्षित रहता है। उक्त उद्गार जिला मजिस्ट्रेट इंद्र विक्रम सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वच्छता समिति एवं जिला मैनेजमेंट कमेटी की बैठक के दौरान व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि हम व्यवहार परिवर्तन मात्र से अपने स्वास्थ्य एवं पर्यावरण दोनों को सुरक्षित रख सकते हैं। मंदिरों, सार्वजनिक स्थलों, रेलवे एवं बस स्टेशन, कार्यालयों एवं अपने अपने घरों से निकलने वाले कूड़े करकट से गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग रखते हुए बाहर दिया जाए। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी जी कहते थे कि जो परिवर्तन आप दुनिया में देखना चाहते हैं, वह पहले अपने में पहले लागू करना होगा।
जिलाधिकारी ने जिला स्वच्छता समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि आवंटित धनराशि का समुचित सदुपयोग किया जाए। ग्राम में जो भी कार्य कराए जा रहे हैं उनका अविलम्ब भुगतान किया जाए। बेहतर कार्य एवं धीमी प्रगति वाले ग्रामों का चिन्हांकन करते हुए सतत मॉनीटरिंग की जाए। आरआरसी केन्द्र, नाली, सिल्ट और फिल्टर चैम्बर मानक के अनुरूप बनाये जाएं अन्यथा भविष्य में सफेद हाथी साबित होंगे। नाली से निकलने वाले पानी का उचित प्रबन्धन करते हुए सिंचाई के उपयोग में लाया जा सकता है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि ऐसे गृहस्वामी जिन्होंने सबमर्सिबल पम्प लगा रखा है अपने घर पर कम से कम 500 लीटर की टंकी अवश्य लगवाएं।
डीपीआरओ को निर्देशित किया गया कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज-2 के तहत चयनित ग्रामों में से 35 ग्रामों को 30 मार्च तक ओडीएफ प्लस कर ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया जाए। जिन पंचायतों में आरआरसी सेन्टर के लिये जगह चिन्हित नहीं हुई है, उपजिलाधिकारियों से समन्वय कर जल्द से जल्द जगह चिन्हित की जाए। डीपीआरओ को निर्देशित किया गया कि वह ओडीएफ प्लस के तहत चिन्हित ग्रामवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें यूजर चार्ज के लिये प्रेरित करें। बैठक में सीडीओ आकांक्षा राना, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मृणाली अविनाश जोशी, पीडी भाल चन्द्र त्रिपाठी, सीएमओ डा0 नीरज त्यागी, उप निदेशक पंचायतीराज अमरजीत सिंह, डीपीओ श्रेयश कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी सूरज कुमारी, बीएसए सतेन्द्र कुमार ढ़ाका, सहायक अभियंता जल निगम, ब्लॉक प्रमुख खैर, ग्राम प्रधान गोधा प्रवीन कुमार शर्मा, ग्राम प्रधान भरतपुर नीलम सिंह पत्नी अमित सिंह उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें