कानपुर । कोरोना वायरस के संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए लॉकडाउन बढ़ाने के बावजूद कानपुर में ऐसे मरीजों की संख्या बराबर बढ़ रही है। कानपुर में अब तक 20 कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं और कोरोना संदिग्धों की भी बराबर मौत हो रही है। बुधवार को हैलट के कोविड-19 हॉस्पिटल में दो और संदिग्धों ने दम तोड़ दिया। कल ही कानपुर में कोरोना के संक्रमण से पहली मौत हुई है। बुधवार को जिन दो मरीजों की मौत हुई, उसमें एक कानपुर का और दूसरा हमीरपुर जिले का है।
शहर के यशोदानगर निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग को बुखार और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत पर हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कोरोना के संदेह पर डॉक्टरों ने उनकी स्क्रीनिंग की और फिर कोविड-19 हॉस्पिटल की फ्लू ओपीडी में भेज दिया। इसी तरह हमीरपुर के उपरखा सरैला गांव निवासी 56 वर्षीय अधेड़ को बुधवार सुबह गंभीर स्थिति में हैलट अस्पताल लाया गया। ओपीडी गेट पर मेडिकल टीम ने स्क्रीनिंग करके कोरोना जैसे लक्षण होने पर मेटरनिटी विंग के कोविड-19 हॉस्पिटल की फ्लू ओपीडी में भेज दिया। इन दोनों की गंभीर स्थिति देखते हुए उन्हें भर्ती कर लिया गया। उनके थ्रोट और नेजल स्वाब लेकर सुरक्षित कर लिया, जिसे जांच के लिए जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के कोविड 19 लैब में भेजा गया। सांस लेने में तकलीफ होने पर दोनों को कोविड आईसीयू में शिफ्ट कर दिया, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।
हैलट के प्रमुख अधीक्षक प्रो. आरके मौर्या का कहना है कि दोनों रेस्पिरेट्री डिस्ट्रेस में आए थे, जिससे निमोकोनियोसिस हो गई थी। दोनों कोविड-19 आईसीयू में भर्ती थे, जहां इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। दोनों का अंतिम संस्कार प्रोटोकॉल अपनाते हुए भैरोघाट के विद्युत शवदाह गृह में किया गया।
दो टेक्नीशियन की हालत हुई खराब
गणेश शंकर विद्याथी मेडिकल कालेज से संबद्ध लाला लाजपत राय (हैलट) अस्पताल में बनी कोविड-19 लैब में काम कर रहे दो टेक्नीशियनों की हालत आज दोपहर में खराब हो गई। इससे वहां पर हलचल तेज हो गई, हालांकि मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. आरती लाल चंदानी का कहना है कि दोनों लैब टेक्नीशियन को थकान काफी हो गई थी। एसी में लगातार काम करने की वजह से दिक्कत हो गई थी, फिर भी एहतियातन उनकी भी जांच करायी जाएगी।
काउंसलिंग से लें मदद
कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए शासन की तरफ से दो काउंसलर नियुक्त किये गए हैं। कोई भी इनसे आवश्यक सुझाव ले सकता है। इसमें निधि मद्धेशिया 895747053 और सुधांशु प्रकाश मिश्रा 9451363488 के मोबाइल नंबर भी जारी किये गए हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के भी दो नंबर संचालित हैं। फोन नंबर 0512-2333810 एवं 0512-2311155 पर संपर्क करके आवश्यक चिकित्सा सहायता और जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
गाजियाबाद, इंदिरापुरम निवासी डॉक्टर में कोरोना की पुष्टि, पत्नी को होम क्वेरेंटाइन
गाजियाबाद, । इंदिरापुरम के ज्ञानखंड प्रथम रहने वाले एक डॉक्टर में बुधवार को रोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। डॉक्टर दिल्ली के मैक्स अस्पताल में कार्यरत हैं और फिलहाल वहीं भर्ती हैं। सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने उनके आवास पर सैनाटाइजेशन कराया है और डॉक्टर की पत्नी को होम क्वेरेंटाइन किया है।
सीएमओ डॉ. एनके गुप्ता ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव डॉक्टर कैंसर सर्जन हैं और मैक्स अस्पताल में ही तैनात। तबीयत खराब होने पर वहीं उनका टेस्ट किया गया था, जो पॉजिटिव आया। इसके बाद उन्हें वहीं अस्पताल में भर्ती किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उनके आवास इंदिरापुरम के ज्ञानखंड में सैनिटाइजेशन कराने के साथ उनकी पत्नी को होम कोरेंटीन किया है। उन्होंने बताया कि उनकी जांच और इलाज दिल्ली में ही चल रहा है, इसलिए उनकी गिनती गाजियाबाद के मरीजों में नहीं होगी।
मेरठ में जमातियों के कोरोना पाॅजिटिव मिलने का सिलसिला जारी, चार नए केस मिले
जमातियों ने कोरोना संक्रमण से मुक्ति के केंद्र सरकार के प्रयासों को पलीता लगा दिया है। मेरठ में जमातियों के कोरोना पाॅजिटिव मिलने का सिलसिला जारी है। बुधवार रात को आई जांच रिपोर्ट में चार नए कोरोना पाॅजिटिव केस मिलें। इनमें एक जमाती और तीन उसके संपर्क में आए लोग हैं। अब मेरठ में 68 कोरोना पाॅजिटिव केस हो गए हैं। मेरठ में कोरोना पाॅजिटिव केस मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। इनमें सबसे ज्यादा केस जमातियों और उनके संपर्क के व्यक्तियों के सामने आ रहे हैं। बुधवार रात को को आई जांच रिपोर्ट में मेरठ में चार नए कोरोना पाॅजिटिव केस मिले। इससे मेरठ में कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 68 हो गई है। सीएमओ डाॅ. राजकुमार और जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. विश्वास चैधरी ने बताया कि रात में आई जांच रिपोर्ट में मेरठ में चार नए कोरोना पाॅजिटिव आए। इनमें से एक जमाती है और तीन व्यक्ति उसके संपर्क में आए लोग है। मेरठ में कोरोना पाॅजिटिव 68 लोगों में एक की मौत हो चुकी है, जबकि 13 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब 54 पाॅजिटिस मरीज आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है। जिन क्षेत्रों के मरीज कोरोना पाॅजिटिव आए हैं। उन्हें हाॅटस्पाॅट घोषित करके सील किया जाएगा।